आग से झुलस कर हुई थी मौत
सारठ बाजार : बुधवार को थाना क्षेत्र के खैरबनी गांव के हरिजन टोला में आग से झुलस जाने तथा ईलाज के क्रम में सदर अस्पताल में विवाहिता की मौत के बाद मृतका के पिता ग्राम बामनगामा निवासी कैलाश मांझी ने थाना में आवेदन देकर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कैलाश ने आरोप लगाया कि आठ महीने पहले ही उन्होंने बेटी की शादी दिलीप मांझी से करायी थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बा ससुराल से मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी. असमर्थता जताने पर बेटी की हत्या कर दी गयी. कैलाश ने दामाद दिलीप मांझी, ससुर तुलसी मांझी, भैंसुर लक्ष्मण मांझी व गोतनी देवन्ती देवी को आरोपी बनाया है. थाना प्रभारी द्वारा कांड संख्या 09/2017 धारा 304बी/201/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
खैरबनी गांव के हरिजन टोला का है मामला
पिता कैलाश मांझी ने लगाया आरोप
माेटरसाइकिल की थी मांग
दामाद समेत चार को बनाया आरोपित