23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर से घर में लगी आग, सामान खाक

जसीडीह : जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मकान में रविवार को गैस सिलिंडर के पाइप से गैस रिसाव होने से घर में आग लग गयी. इससे घर में रखी हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त मकान में किराये पर राजीव सिंह कई वर्षों से रह रहे थे तथा जसीडीह में […]

जसीडीह : जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मकान में रविवार को गैस सिलिंडर के पाइप से गैस रिसाव होने से घर में आग लग गयी. इससे घर में रखी हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त मकान में किराये पर राजीव सिंह कई वर्षों से रह रहे थे तथा जसीडीह में टेंपो चलकर गुजर-बसर करते हैं.
सुबह टेंपो लेकर चलाने के लिए गया था, इस दौरान घर में उसकी पत्नी गैस पर पानी गरम करने के लिए बरतन चढ़ा कर स्नान करने चली गयी. उसी कमरे में उसके दो बच्चे टीवी देख रहे थे. इसी बीच सिलिंडर के पाइप से गैस रिसाव होने लगा तथ सिलिंडर में आग लग गयी. आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगता देख राजीव सिंह की पत्नी दौड़कर आयी और कमरे से बच्चों को निकाला. इस दौरान घर में रखे कई सामान जल कर राख हो गये. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशामन विभाग को दी तथा अग्निशामक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें