46 नामजद व 100 अज्ञात पर दर्ज किया गया है एफआइआर

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कुंडा थाना में कांड संख्या 9/2017 दर्ज कर लिया गया है. यह मामला पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कुल 46 को नामजद व 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 9:58 AM
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कुंडा थाना में कांड संख्या 9/2017 दर्ज कर लिया गया है. यह मामला पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कुल 46 को नामजद व 100 अज्ञात को आरोपित बनाया है. अारोपितों के विरूद्ध भादवि की धारा 147,148,149,342, 323, 325, 307, 353,333, व 379 लगायी गयी है.
इन्हें बनाया गया है नामजद आराेपित : मकसूद मियां, जाबीर मियां, शाहरूक मियां, नजामुल मियां, असगुल मियां, सफरूल मियां, जफरूल मियां, मौसीम अंसारी, नसीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मुबारक अंसारी, सलामत अंसारी, कैटा मियां, सलाउद्दीन मियां,लालू अंसारी, बेलाम अंसारी, मुस्ताक अंसारी, हैदर मियां, जमाल मियां, सरजुद्दीन मियां, समद अंसारी, इसराइल अंसारी, जमरूद्दीन असांरी, सलाउद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, शाहजादा अंसारी, सराज अंसारी, शहनवाज अंसारी, जहांगीर अंसारी, रमजान अंसारी, मुरताज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अलुद्दीन अंसारी, बसरुद्दीन अंसारी, मो जमरूद्दीन अंसारी, जाकीर अंसारी, मुबारक अंसारी, अलफात अंसारी, आलम अंसारी, कलीम अंसारी, अफताब अंसारी, मो शमशुल, कमरूद्दीन, मकबुल आलम, मो मुस्तकीम व मो एगलुल.

Next Article

Exit mobile version