याद किये गये नेताजी सुभाष चंद्र बोस
देवघर: नेहरू युवा केंद्र में चित्र प्रदर्शनी : नेयुके की ओर से नेताजी की जयंती पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आरएन बोस लाइब्रेरी में किया गया. साथ ही फुलकू सेवा संस्थान ने नेताजी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी. इस अवसर पर नेयुके के जिला समन्वयक कुमार विनायक, पार्थो मुखर्जी, डा एनसी गांधी, शीला मुखर्जी, […]
देवघर: नेहरू युवा केंद्र में चित्र प्रदर्शनी : नेयुके की ओर से नेताजी की जयंती पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आरएन बोस लाइब्रेरी में किया गया. साथ ही फुलकू सेवा संस्थान ने नेताजी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी. इस अवसर पर नेयुके के जिला समन्वयक कुमार विनायक, पार्थो मुखर्जी, डा एनसी गांधी, शीला मुखर्जी, रवि सिंह, राजीव रंजन सिंह, डा एसके ठाकुर, दयानंद पांडेय, उतम कुमार, विष्णु कुमार,किशोर कुमार, शिवनारायण गोस्वामी, महेंद्र गोस्वामी आदि थे. युवाओं को खेल सामग्री भी दी गयी.
युवा क्लब कोठिया : स्वामी विवेकानंद युवा क्लब कोठिया ने गिधनी मोड़ पर नेताजी की जयंती मनायी. मुख्य अतिथि छात्र नेता रितेश भारती थे. समारोह में राजेश कुरेवा, कुमार सत्यम, नवीन काजल, धर्मेंद्र, पंकज दास, सुरेश यादव आदि थे.
पेंशनर कल्याण समाज : झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर इकाई ने नेताजी की तसवीर पर पुष्प चढ़ाये व नमन किया. इसमें अध्यक्ष बलराम सिंह, सचिव राजेंद्र प्रसाद, अंजनी कुमार मिश्रा, यमुना प्रसाद लच्छीरामका, नागेश्वर प्रसाद शर्मा, इंद्रनन सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, जय प्रकाश सिंह, अजीत गुप्ता आदि थे.
जन कल्याण सेवा समिति : झारखंड जन कल्याण सेवा समिति के जयंती कार्यक्रम में पंडित महेश दुबे, अजीत सिंह, मदन राउत, पंकज सिंह भदौरिया, रोहित कुमार मिश्रा आदि थे.
सत्यमेव जयते मंच : सत्यमेव जयते मंच की ओर से राम मंदिर हाइस्कूल में वर्ग 10 के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अनमोल कुमार, अंकित कुमार, निर्मल कुमार, नेहा कुमारी, सोनी कुमारी आदि विजयी रहे. इस अवसर पर प्रो सुरेश भारद्वाज, प्रो रामनंदन सिंह, रामसेवक गुंजन, रोशन राम, बासुकी केशरी, प्रकाश सिन्हा, रोहित, राहुल, सूरज, गौतम आदि थे. यह जानकारी अध्यक्ष लोकनाथ केशरी ने दी है.
डीएवी स्कूल : गीता देवी डीएवी स्कूल परिसर में अंतर विद्यालय सुभाष चंद्र बोस रंग भराे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें आनंद प्रथम, तान्या वाजपेयी दूसरा, शिवम कुमार तीसरा, प्रियांशु कुमार, अमित कुमार, आनंद राज, यश राज, आयुष अमर व शिवम कुमार को चौथा स्थान मिला. वहीं सागर कुमार, क्रिस शर्मा, रोहित कुमार, अंकित कुमार आदि के भी तसवीर सराहनीय रहे. इस अवसर पर डीएवी जूनियर के प्राचार्य एके प्रखर, डीएवी सातर के प्राचार्य आरसी शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह देव, मैत्रेय कीड्स के निदेशक सोमेश दत मिश्र, भारती विद्यापीठ के संजीव कुमार सिंह, एसकेपी विद्याविहार के शिक्षक नरेंद्र पंजियारा आदि थे.
देवघरिया परिवार : देवघरिया परिवार ने नेताजी जयंती पर रैली निकाली गयी तथा माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर सदानंद झा, सुभाष खवाड़े, मनीष द्वारी, शशि शेखर जोशी, नीरज ठाकुर, राजीव झा, बालाजी मिश्रा, शिवम कुमार मिश्रा आदि थे.