महिला की मौत, तोड़फोड़ पत्थरबाजी व जाम

जसीडीह: जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित जमुनिया तालाब कलभर्ट के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में खड़हरा गांव निवासी गणोश पंजियारा की पत्नी विलखी देवी (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा, जसीडीह थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद, एएसआइ कार्तिक भगत दल-बल घटनास्थल पहुंचे और शव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

जसीडीह: जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित जमुनिया तालाब कलभर्ट के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में खड़हरा गांव निवासी गणोश पंजियारा की पत्नी विलखी देवी (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा, जसीडीह थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद, एएसआइ कार्तिक भगत दल-बल घटनास्थल पहुंचे और शव व वाहन को कब्जे में लेने की कोशिश की. इसी दौरान मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये व महिला का शव देख उग्र हो गये. उग्र ग्रामीणों ने रोड जाम कर डंपर में आग लगाने की कोशिश की.

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ग्रामीणों को रोक पायी. इस दौरान ग्रामीणों ने डंपर में तोड़-फोड़ कर दी. इसी बीच पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा व प्रभारी थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने ग्रामीणों से वार्ता करने की कोशिश की तो ग्रामीण प्रभारी थाना प्रभारी श्री प्रसाद से उलझ गये और उनके साथ हाथापाई कर घायल कर दिया.

दूसरी ओर मुखिया राकेश रंजन व ग्रामीणों ने मांग किया कि गलत तरीके से बना रहे पुलिया (कलभर्ट) के ठेकेदार पर कार्रवाई, डंपर चालक की गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाये. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ प्रमोद कुमार साह, सीओ डीके सिंह घटना स्थल पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. साथ ही सीओ श्री सिंह मुआवजा के रूप में परिजन को दस हजार का चेक दिया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.

कैसे घटी घटना
एसडीपीओ पीके साह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गणोश पंजियारा की पत्नी विलखी देवी व पोता राहुल (6) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जसीडीह से अपना गांव खड़हरा जा रहा था. इसी दौरान जमुनिया तालाब के समीप अर्धनिर्मित पुलिया (कलभर्ट) के पास चकाई की ओर से आ रहे डंपर (जेएच-01एसी / 6516) की चपेट में आ गये. इससे बिलखी देवी की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि गणोश व राहुल बाल-बाल बच गये. उन्होंने कहा कि घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया. डंपर को कब्जे में कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version