सफेद राशन कार्ड बनाने में उपभोक्ता नहीं दिखा रहे रुचि
देवघर: रियायत दर पर राशन व केरोसीन उपलब्ध कराने के इरादे से राज्य सरकार ने सामान्य उपभोक्ताअों को सफेद राशन कार्ड देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार की ओर से नगर निगम, प्रखंड, अंचल, अनुमंडल व जिला कार्यालय के जरिये आम लोगों से सफेद कार्ड के लिए आवेदन मांगे गये. मगर आम उपभोक्ताअों […]
देवघर: रियायत दर पर राशन व केरोसीन उपलब्ध कराने के इरादे से राज्य सरकार ने सामान्य उपभोक्ताअों को सफेद राशन कार्ड देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार की ओर से नगर निगम, प्रखंड, अंचल, अनुमंडल व जिला कार्यालय के जरिये आम लोगों से सफेद कार्ड के लिए आवेदन मांगे गये. मगर आम उपभोक्ताअों इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिख रहे हैं.
यही वजह है कि 14.67 लाख की आबादी वाले देवघर जिले में सफेद कार्ड बनवाने के लिए मात्र 27,133 आवेदन ही जिला कार्यालय में जमा किये गये. सरकार की अोर से आवेदन की संख्या बढ़ाने के लिए तीन से चार बाद आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया. बताते चलें कि आम लोगों को सफेद कार्ड मुहैया कराने के लिए निगम के पार्षदों समेत जिला आपूर्ति कार्यालय के कर्मियों, प्रखंड व अंचल कार्यालय की अोर से लोगों को आवेदन मुहैया कराये गये. वहीं दिये गये आवेदनों की संख्या के मुकाबले उस अनुपात में फाॅर्म भरकर रिटर्न नहीं आये.
जागरुकता की कमी
जानकारों का कहना है कि आपूर्ति विभाग की अोर से जागरूकता में कमी भी इसका बड़ा कारण रही. विभाग की अोर से ग्रामीण क्षेत्रों में सफेद कार्ड के लिए जितना प्रचार-प्रसार होना चाहिये था, उतना नहीं दिखा. यही वजह है कि निगम क्षेत्र के 36 वार्ड से जहां 7950 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं मारगोमुंडा से महज 907 आवेदन ही मिले.