राष्ट्रीय बालिका दिवस: पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन, जिले में बालिकाओं ने नाम से लगाये गये 7500 पौधे
देवघर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला भर में 7,500 फलदार पौधे लगाये गये. इसमें समाहरणालय परिसर, परिसदन परिसर, पुलिस लाइन परिसर, इंडोर स्टेडियम परिसर, सभी आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तुरबा विद्यालय, प्रखण्ड मुख्यालयों आदि स्थलों पर फलदार पौधे लगाये गये. फलदार पौधों में मुख्य रूप से आम, जामुन, अमरूद आदि पौधे हैं. डीसी […]
देवघर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला भर में 7,500 फलदार पौधे लगाये गये. इसमें समाहरणालय परिसर, परिसदन परिसर, पुलिस लाइन परिसर, इंडोर स्टेडियम परिसर, सभी आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तुरबा विद्यालय, प्रखण्ड मुख्यालयों आदि स्थलों पर फलदार पौधे लगाये गये. फलदार पौधों में मुख्य रूप से आम, जामुन, अमरूद आदि पौधे हैं.
डीसी अरवा राजकमल देवीपुर कस्तुरबा विद्यालय, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन व एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने कस्तुरबा विद्यालय देवघर में पौधे लगये. डीसी के निर्देश पर 15 पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रें मेेेें वृक्षारोपण किया गया.
साथ ही सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ द्वारा निर्धारित क्षेत्रें में पौधे लगाये गये. इस दौरान प्रत्येक वृक्ष को आठवीं कक्षा के एक बालिका के नाम पर लगाया गया. इस पौधरोपण का उद्देश्य भावी पीढ़ी को कुपोषण से बचाने का लक्ष्य है.