profilePicture

भगवान भास्कर की आराधना

करौं/सोनारायठाढ़ी : करौं प्रखंड में सूर्य उपासना का महापर्व सूर्याहु धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर व्रती उपवास रहकर अपने अनुष्ठान को पूरी आस्था के साथ पूरा किया. रविवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया. पूजा अर्चना में फल, फुल व नवैध आदि अर्पित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 9:23 AM

करौं/सोनारायठाढ़ी : करौं प्रखंड में सूर्य उपासना का महापर्व सूर्याहु धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर व्रती उपवास रहकर अपने अनुष्ठान को पूरी आस्था के साथ पूरा किया. रविवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया. पूजा अर्चना में फल, फुल व नवैध आदि अर्पित किया गया. नेपाल मंडल, सुरेंद्र मंडल, कामदेव मंडल, शिवचरण मंडल, कमल मंडल समेत व्रतियों व श्रद्धालुओं ने पर्व में भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर परिवार की खुशहाली की मनौती मांगी.

सोनारायठाढ़ी के नकटी गांव में सूर्य उपासना का त्योहार सूर्याहु काफी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार से सोमवार तक चलने वाले त्योहार में आस पास के हजारों लोग भगवान सूर्य का प्रसाद पाने के लिए नकटी गांव आये हैं. रविवार को नकटी स्थित नदी में लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मंगल कामना की. इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. गांव के अर्जुन सिंह, सुगदेव सिंह, कामदेव सिंह, बद्रीनारायण सिंह, मनोहर सिंह, अनिल सिंह, श्रीकांत सिंह, रामानंद सिंह, कृष्णनंदन सिंह, मोतीलाल सिंह, पवन सिंह, शशिभूषण सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version