सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान
देवघर : सीमावर्ती इलाके में बिहार पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लगातार वहां की पुलिस नक्सली सदस्यों को दबोचने में कामयाबी हासिल कर रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो बिहार पुलिस के अभियान से बौखलाये नक्सली बचने के लिए देवघर की सीमा में प्रवेश करते देखे जा रहे […]
देवघर : सीमावर्ती इलाके में बिहार पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लगातार वहां की पुलिस नक्सली सदस्यों को दबोचने में कामयाबी हासिल कर रही है.
वहीं सूत्रों की मानें तो बिहार पुलिस के अभियान से बौखलाये नक्सली बचने के लिए देवघर की सीमा में प्रवेश करते देखे जा रहे हैं. इससे सीमावर्ती थाना क्षेत्र जसीडीह के इलाके में नक्सली चहलकदमी बढ़ गयी है. इसी का नतीजा है कि दो चिमनी ईंट भट्ठों में पिछले दिनों हथियारबंद दस्ते ने पहुंचकर फड़मदारों व मुंशी आदि के साथ मारपीट कर दहशत कायम करने का प्रयास किया. एक ईंट भट्ठा मालिक ने तो थाना में सूचना भी दी थी, किंतु दूसरे भट्ठे वाले ने मुंह खोलना तक उचित नहीं समझा. मामले की सूचना पाकर पुलिस सत्यापन करने भी गयी थी, किंतु पुलिस मामले की अधिकारिक पुष्टि करने से इनकार कर रही है. उन्हीं सूत्रों पर भरोसा करें तो बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में जसीडीह से लेकर चकाई तक करीब दो दर्जन से अधिक चिमनी इंट का भट्ठा है. दस्ता सदस्य इनलोगों को डरा-धमका कर राशि उगाही करने में लगे रहे हैं. पूर्व में जसीडीह व चंद्रमंडीह थाना में ऐसे मामले आते रहे हैं. कई साल पूर्व तो जसीडीह थाना क्षेत्र में ही एक चिमनी इंट भट्ठे के मालिक व मुंशी की हत्या भी हुई थी. वर्षों बीतने के बाद भी पुलिस उक्त मामला का खुलासा नहीं कर सकी.