रिखिया में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

देवघर. रिखिया स्थित चितकाठ मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन घायल हो गये. घायलों में नया चितकाठ गांव की हेमा देवी, कटोरिया थाना को काजीसार गांव के राजेश यादव व मुकेश यादव घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से काफी तेज गति से आ रहे थे, तभी चितकाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 8:24 AM
देवघर. रिखिया स्थित चितकाठ मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन घायल हो गये. घायलों में नया चितकाठ गांव की हेमा देवी, कटोरिया थाना को काजीसार गांव के राजेश यादव व मुकेश यादव घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से काफी तेज गति से आ रहे थे, तभी चितकाठ मोड़ के पास खड़ी हेमा देवी को धक्का मार दिया.

बाइक की गति तेज होने की वजह से बाइक पलट गयी व तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलाें को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. रिखिया रोड व बलसरा में कई बाइक चालक काफी तेज गति से बाइक चलाते हैं, पिछले दिनों भी हरिलाजोड़ी पुल के पास बाइक के धक्के से खरगडीहा गांव के एक बच्चे का पैर टूट गया था. पुलिस ने उक्त बाइक चालक की पहचान भी की है.

Next Article

Exit mobile version