35 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक नगर निगम

देवघर: देवघर नगर निगम अब और आधुनिक होगा, क्योंकि अब निगम का आधुनिक भवन बनेगा. नगर विकास विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई योजना प्राधिकृत समिति की बैठक में मंजूरी दे दी गयी है. निगम भवन के निर्माण पर 35 करोड़ रुपये लागत आयेगी. इस आलीशान नगर निगम कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 8:25 AM
देवघर: देवघर नगर निगम अब और आधुनिक होगा, क्योंकि अब निगम का आधुनिक भवन बनेगा. नगर विकास विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई योजना प्राधिकृत समिति की बैठक में मंजूरी दे दी गयी है. निगम भवन के निर्माण पर 35 करोड़ रुपये लागत आयेगी. इस आलीशान नगर निगम कार्यालय के लिए जमीन भी जिला प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है. इसके लिए पुराना सरकारी बस डीपो वाली जमीन चिन्हित की गयी है. निगम ने आलीशान भवन का नक्शा भी अप्रूव कर दिया है.
बताया गया कि अब इस भवन का प्रस्ताव कैबिनेट के लिए भेजा जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही जुडको द्वारा निविदा की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. ज्ञात हो कि देवघर नगर निगम भवन के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है. सांसद निशिकांत दुबे ने निगम के नये भवन के लिए 35 करोड़ स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है और नगर निगम के पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े को बधाई दी है.
नगरपालिका की इंफ्रास्ट्रक्चर पर चल रहा नगर निगम
अब तक निगम नगरपालिका वाली इंफ्रास्ट्रक्चर पर चल रहा है. क्योंकि कहने को तो निगम बन गया है, लेकिन जो भी आधारभूत संरचनाएं हैं वह नगरपालिका की है. उससे ऊपर निगम नहीं उठ पाया है. कुछेक कंस्ट्रक्शन निगम के पुराने कार्यालय परिसर में हुए हैं लेकिन शेष सारी व्यवस्था जस की तस है. इसलिए लंबे समय से यह प्रयास हो रहा था कि निगम की अपनी बड़ी संरचना हो, हाइटेक कार्यालय हो, इसलिए निगम बोर्ड ने इस योजना को अप्रूव करके सरकार को भेजा था. इसके बाद यह प्रयास रंग लाया है.

Next Article

Exit mobile version