विरोध. निकाला बाइक जुलूस, हड़ताल पर रहे एमआर

देवघर: अखिल भारतीय फेडरेशन एफएमआरएआइ के आह्वान पर जिले के मेडिकल व सेल्स रिप्रजेंटेटिव शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल पर रहे. 14 सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय बीएसएसआर यूनियन यूनिट के सदस्यों ने सरकार विरोधी नीतियों का विरोध किया. रंजीत कुमार की अध्यक्षता में तमाम मेडिकल व सेल्स रिप्रजेंटेटिव विभिन्न चौक-चोराहों पर अहले सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 8:00 AM
देवघर: अखिल भारतीय फेडरेशन एफएमआरएआइ के आह्वान पर जिले के मेडिकल व सेल्स रिप्रजेंटेटिव शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल पर रहे. 14 सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय बीएसएसआर यूनियन यूनिट के सदस्यों ने सरकार विरोधी नीतियों का विरोध किया. रंजीत कुमार की अध्यक्षता में तमाम मेडिकल व सेल्स रिप्रजेंटेटिव विभिन्न चौक-चोराहों पर अहले सुबह से ही जमे रहे, ताकि कोई भी अपने कार्य पर नहीं जा सकें.

इसके बाद विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा की गयी, फिर नये सदर अस्पताल कुष्ठाश्रम परिसर में सभी सदस्य जुटे और कुछ देर तक धरना में शामिल हुए. इसके बाद बाइक रैली निकाली गयी, जो बाजला चौक, सुभाष चौक, टावर चौक होते पुरनदाहा स्स्थित यूनियन कार्यालय तक पहुंची. वहां आंदोलन समापन की घोषणा की गयी.

14 सूत्री मांगों में मुख्य रुप से सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के लिये त्रिपक्षीय कमिटी का अविलंब मीटिंग बुलाने, दवा का दाम कम करने, दवाओं का ऑनलाइन बिक्री को बंद करने, सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनी की खरीद-बिक्री बंद करने, महिला कामगारों के लिये 26 मातृत्व अवकाश लागू कराने, एक काम के लिये एक समान वेतन लागू करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. हड़ताल को सफल बनाने में बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के उपाध्यक्ष सुजीत झा, कोषाध्यक्ष भास्कर घोषाल, प्रभात श्रीवास्तव, नीरज कुमार, सुखसागर चौधरी, पंकज कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार राय, आनंद कुमार झा, राकेश कुमार, सत्यजीत कुमार, विकास कुमार पांडेय, अभिषेक पांडेय, संजीव कुमार, विटू कुमार राय, अरविंद कुमार, रंजन कुमार, राम निवास, सौरभ कुमार, कुमार सानू व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version