मोहनपुर : अगलगी में हजारों का नुकसान

मोहनपुर: प्रखंड क्षेत्र के छोटा जनाकी गांव के गणेश तांती के घर में शुक्रवार को आग लग गयी. इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. गणेश तांती ने बताया कि उसने अपने कमरे में एक बैग में 50 हजार रुपये रखा था. इन रुपयों से घर का निर्माण कराना था. अगलगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 8:01 AM
मोहनपुर: प्रखंड क्षेत्र के छोटा जनाकी गांव के गणेश तांती के घर में शुक्रवार को आग लग गयी. इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. गणेश तांती ने बताया कि उसने अपने कमरे में एक बैग में 50 हजार रुपये रखा था.

इन रुपयों से घर का निर्माण कराना था. अगलगी में ये रुपये सहित कपड़े आदि जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद दमकल की टीम भी पहुंची. इधर 20 सूत्री सदस्य किरण मोदी ने गृह स्वामी को आवास दिलाने का आश्वासन दिया है. इधर, देर शाम डहुआ गांव स्थित रामदेव महतो के घर में आग लगने से हजारों को नुकसान हो गया.

Next Article

Exit mobile version