गुत्थी सुलझाने में पुलिस अब तक विफल

मधुपुर : करौं के घटपहरी में वरूण की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में सफल नहीं हो पायी है. रविवार को भी एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बीके सिंह समेत अन्य अधिकारी अनुसंधान में जुटे रहे. इस क्रम में सभी अधिकारी पुन: रविवार को घटना स्थल घटपहरी पहुंचे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 3:14 AM

मधुपुर : करौं के घटपहरी में वरूण की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में सफल नहीं हो पायी है. रविवार को भी एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बीके सिंह समेत अन्य अधिकारी अनुसंधान में जुटे रहे. इस क्रम में सभी अधिकारी पुन: रविवार को घटना स्थल घटपहरी पहुंचे व आसपास की झाड़ी और खेतों का निरीक्षण किया. करौं बाजार पहुंच कर कई लोगों से भी पूछताछ कर हत्या की कड़ी को जोड़ने का प्रयास किया.

लेकिन पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही. इधर हिरासत में लेकर चार लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि इन्हीं चारों से शाम को मोबाइल पर युवक की बातचीत हुई थी. शाम पांच बजे के बाद वरूण का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. बताया जाता है कि जिस जगह 28 वर्षीय वरूण का शव, बाइक, खोखा व अन्य खाने-पीने का सामान मिला था. वहां खून का धब्बा नहीं पाया गया है. इसके बाद पुलिस संभावना जता रही है कि किसी और जगह वरूण की हत्या कर उसके शव को घटपहरी में लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस को मृतक के फोन का कॉल डिटेल्स भी मिल गया है.

लेकिन इसके बाद भी हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस ने दोबारा विस्तृत डिटेल्स की मांग की है. अब समय और घटना स्थल के लोकेशन को ध्यान में रख कर अनुसंधान को आगे बढा रही है. सोमवार तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का पुलिस दावा कर रही है. प्रदेश के श्रम मंत्री राज पलिवार भी रविवार को युवक के गांव चांदचौरा पहुंचे और मामले में पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी से कांड का उदभेदन जल्द करने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version