मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का उदघाटन आठ को

सदर अस्पताल में डीसी करेंगे अभियान का शुभारंभ जिला वीबीडी पदाधिकारी ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी देवघर : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सूबे के चिह्नित पांच जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसका उद्घाटन आठ फरवरी को सदर अस्पताल परिसर में डीसी अरवा राजकमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 3:17 AM

सदर अस्पताल में डीसी करेंगे अभियान का शुभारंभ

जिला वीबीडी पदाधिकारी ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
देवघर : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सूबे के चिह्नित पांच जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसका उद्घाटन आठ फरवरी को सदर अस्पताल परिसर में डीसी अरवा राजकमल करेंगे. यह जानकारी पत्रकार वार्ता में जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नौ फरवरी को निर्धारित स्थलों पर तथा 11 से 15 फरवरी तक घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी व स्वयंसेवी सदस्यों द्वारा नि:शुल्क डीइसी व अलबेंडाजोल की गोलियां प्रत्यक्ष रुप से उम्र अनुसार खिलाया जायेगा. दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों समेत गर्भवती महिला
, वृद्ध व गंभीर बीमार मरीजों को दवा नहीं दिया जाना है. जिले के कुल 15,33,849 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 6135 दवा वितरक व 614 सुपरवाइजर को ड्यूटी पर लगाया गया है तथा 15,33,849 अलबेंडाजोल गोली व 39,11,314 डीइसी गोली दी गयी है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के तहत ड्यूटी में लगाये गये कर्मी अपने सामने लोगों को दवा खिलायेंगे. उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल-कॉलेज, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन समेत भीड़ वाले स्थानों में पहुंचकर दवा खिलाने पर जोर दिया जायेगा. कोई भी व्यक्ति खाली पेट में दवा नहीं खायेंगे, दवा खाने के बाद अगर किसी को कुछ प्रभाव हो तो स्वत: समाप्त हो जायेगा. मौके पर डॉ गणेश समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version