देवघर : बिजली ऑफिस रोड में स्थित सरकारी बस डिपो में रविवार शाम में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. मामले की सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और आग को बुझाया. इस दौरान जांच के लिए नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी. घटना में उक्त डिपो में रखे कुछ पुरानी बस समेत एक छोटी गाड़ी व पुराने टायर आदि जल गये.
इस दौरान आग पर जल्द काबू पा लेने से बड़ी घटना टल गयी. जानकारी हो कि इससे पूर्व भी उक्त सरकारी बस डिपो में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी थी. दोनों मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. बावजूद अब तक पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं खोज सकी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.