शिवरात्रि में रहेगा पुख्ता इंतजाम
बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक में देवघर डीसी ने बताया कि महाशिवरात्रि में देवघर में श्रद्धालुओं की संख्या 1.50 लाख तक पहुंच जाती है तथा इसके लिए बीएड कॉलेज आदि जगहों पर स्पाइरल के जरिए भीड़ नियंत्रण किया जाता है. इसलिए डीसी ने डीआइजी […]
बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक
देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक में देवघर डीसी ने बताया कि महाशिवरात्रि में देवघर में श्रद्धालुओं की संख्या 1.50 लाख तक पहुंच जाती है तथा इसके लिए बीएड कॉलेज आदि जगहों पर स्पाइरल के जरिए भीड़ नियंत्रण किया जाता है. इसलिए डीसी ने डीआइजी से अनुरोध किया कि उक्त अवसर पर उचित संख्या में बल उपलब्ध करायें. आयुक्त व डीआइजी ने महाशिवरात्रि पर अरघा की व्यवस्था को उपयुक्त बताया है. डीसी ने बताया कि शिवगंगा में लगाये गये जल शोधन संयंत्र में से पहला यूनिट महाशिवरात्रि के दिन से कार्य करना शुरू कर देगा.
नगर निगम व पथ प्रमंडल ने कांवरिया पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है. साथ हीं ‘प्रसाद योजना’ में देवघर शहर के 12 प्रमुख स्थलों पर हाइमास्ट लाइट लगाया जायेगा, प्रमुख चौराहों पर वृक्षारोपण के साथ एलइडी लाइट की व्यवस्था की जायेगी. वहीं नन्दन पहाड़ एवं शिवगंगा में पेवमेंट व घेराबंदी के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के लिए प्रकाश एवं वृक्षारोपण आदि की व्यवस्था की जायेगी. डीसी ने बताया कि प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन ने टेंट सीटी निर्माण के लिए पटना का दौरा है. 10 हजार श्रद्धालुओं के आवश्यक सुविधायुक्त टेंट सीटी निर्माण की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बाघमारा बस स्टैंड का नगर निकास विभाग द्वारा सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा.
पुलिस आवासन के लिए बहुद्देश्यीय भवन
बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि जेपीसीएल को दो हजार जवानों के आवासन वाले स्ट्रक्चर का डीपीआर बना कर दें. इस पर आयुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पांच-पांच सौ लोगों के आवासन के लिए उपयुक्त स्ट्रक्चर का डीपीआर तैयार कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें. एसपी ने कहा कि मंदिर के लिए विभिन्न पहुंच पथों पर ड्रॉप गेट बैरियर लगाया जायेगा ताकि अवांछित वाहनों को रोका जा सके. श्रावणी मेला के समय घोरमारा में लंबे समय तक ट्रैफिक जाम हो जाता है. इसके लिए एनएचएआइ से आउट-ले बनवाने का निर्णय लिया गया.
कलकतिया धर्मशाला की जमीन पर बनेगा डोरमेट्री
डीसी दुमका राहुल सिन्हा ने जानकारी दी कि बासुकिनाथ मंदिर का व्यवस्थापन न्यास परिषद द्वारा हो रहा है. लेकिन श्राइन बोर्ड के गठन के बाद संबंधित राशि के व्ययन में कठिनाई हो रही है. इस पर इन्हें देवघर में गठित मंदिर प्रबंधन उपसमिति का अनुकरण करने का निर्देश दिया गया. दुमका डीसी ने बताया कि कलकतिया धर्मशाला की जमीन मंदिर प्रांगण में मिल गया है. इस जमीन पर श्रद्धालुओं के लिए डोरमेट्री बनाया जायेगा. लेकिन बहुउद्देशीय भवन के लिए जगह की आवश्यकता है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि बिस्कोमान भवन का जीर्णोद्धार कर इसका उपयोग करें. डीसी दुमका ने हंसडीहा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 14 किमी तक स्थायी स्ट्रीट लाइट की मांग की गयी. इसके लिए इन्हें डीपीआर बनाकर पेश करने का निर्देश दिया गया.
बासुकिनाथ शिवगंगा में अॉक्सीडेशन मशीन के लिए नया टेंडर
बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवगंगा में ऑक्सीडेशन मशीन लगवाने में देरी हो रही है. इसलिए इस संदर्भ में नया टेंडर निकाला जाये. दुमका डीसी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के बगल में अवस्थित जमीन पर टेंट सिटी का निर्माण करवाया जायेगा तथा बायपास रोड का अत्यधिक भीड़ में उपयोग किया जायेगा. इन्हें ट्रैफिक नियमित करने के लिए बैरिकेट का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीआइजी संताल परगना अखिलेश झा, दुमका एसपी मयूर पटेल, सीइओ देवघर नगर निगम संजय कुमार सिंह, नगर पंचायत बासुकिनाथ के विशेष पदाधिकारी ज्योति कुमार, तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.
आयुक्त व डीआइजी ने महाशिवरात्रि पर अरघा की व्यवस्था को बताया उपयुक्त
क्यू काॅम्प्लेक्स के फर्स्ट फेज का होगा उपयोग
डीसी ने बताया कि प्रमुख स्थलों पर जलार्पण प्रक्रिया को प्रदर्शित कराने के लिए बड़े एलइडी लगाया जायेगा. बैठक में शीघ्रदर्शनम् कूपन के दर में वृद्धि करने पर विचार करने का निर्णय लिया गया. आयुक्त ने निर्देश दिया कि क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी तक फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए डीपीआर तैयार करें. साथ ही क्यू कॉम्प्लेक्स के अब तक निर्मित स्ट्रक्चर को सुदृढ़ करवायें ताकि 3-4 हजार श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध किया जा सके. क्यू काॅम्प्लेक्स का शेष काम सावन के बाद कराया जायेगा.