मेला टैक्स का हिस्सा रेलवे दे, नहीं तो सर्टिफिकेट केस

देवघर : देवघर सर्किट हाउस में सोमवार को बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक सीइओ सह संताल परगना आयुक्त डीसी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महाशिवरात्रि और श्रावणी मेले की तैयारी और कैसे अधिक से अधिक सुविधा श्रद्धालुओं को दी जाये, इस विषय पर चर्चा हुई. रेलवे ने कई वर्षों से देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 5:23 AM

देवघर : देवघर सर्किट हाउस में सोमवार को बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक सीइओ सह संताल परगना आयुक्त डीसी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महाशिवरात्रि और श्रावणी मेले की तैयारी और कैसे अधिक से अधिक सुविधा श्रद्धालुओं को दी जाये, इस विषय पर चर्चा हुई. रेलवे ने कई वर्षों से देवघर नगर निगम एवं बासुकिनाथ नगर पंचायत को मेला टैक्स के रूप में यात्रियों से वसूली जाने वाली राशि का हिस्सा नहीं देने पर बोर्ड कार्यकारिणी ने नाराजगी प्रकट की. आयुक्त ने कहा कि पहले इस संबंध में देवघर डीसी डीआरएम आसनसोल से राशि की मांग करें.

मेला टैक्स का हिस्सा…
यदि फिर भी रेलवे राशि नहीं देती है तो सर्टिफिकेट केस दायर करें.डीसी अरवा राजकमल ने जानकारी दी कि ‘प्रसाद योजना’ के तहत भुरभुरा में नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये एक एकड़ भूमि में श्रद्धालुओं के लिए डोरमेट्री का निर्माण कराया जायेगा. नगर निगम व पथ प्रमंडल ने कांवरिया पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है. साथ हीं ‘प्रसाद योजना’ में देवघर शहर के 12 प्रमुख स्थलों पर हाइमास्ट लाइट लगाया जायेगा, प्रमुख चौराहों पर वृक्षारोपण के साथ एलइडी लाइट की व्यवस्था की जायेगी. वहीं नन्दन पहाड़ एवं शिवगंगा में पेवमेंट व घेराबंदी के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के लिए प्रकाश एवं वृक्षारोपण आदि की व्यवस्था की जायेगी. डीसी ने बताया कि प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन ने टेंट सीटी निर्माण के लिए पटना का दौरा है. 10 हजार श्रद्धालुओं के आवश्यक सुविधायुक्त टेंट सीटी निर्माण की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बाघमारा बस स्टैंड का नगर निकास विभाग द्वारा सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा.
रेलवे नहीं दे रहा देवघर प्रशासन को मेला टैक्स का हिस्सा
शीघ्र दर्शनम का शुल्क बढ़ेगा
पुलिस काॅम्प्लेक्स का डीपीआर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें
प्रसाद योजना से भुरभुरा में बनेगा श्रद्धालुओं के लिए डोरमेट्री

Next Article

Exit mobile version