गिरिडीह बैंक लूट कांड: नोट चुनने में जुट गये ग्रामीण, लुटेरे भाग निकले
देवीपुर (देवघर). अगर ग्रामीण नोट चुनने की लालच में नहीं पड़ते, तो गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक लूट के सारे अपराधी पकड़ लिये जाते. दरअसल, आज इस बैंक में 28 लाख रूपये की लूट हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गिरिडीह से सटे देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र के […]
देवीपुर (देवघर). अगर ग्रामीण नोट चुनने की लालच में नहीं पड़ते, तो गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक लूट के सारे अपराधी पकड़ लिये जाते. दरअसल, आज इस बैंक में 28 लाख रूपये की लूट हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गिरिडीह से सटे देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र के सिरी गांव से होकर भाग रहे थे. उनके पास लूट की रकम भी थी. पुलिस उनका पीछा कर रही थी.
अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे और बेहताशा भाग रहे थे. उन्हें इस तरह भागता देख गांववालों को शक हुआ. उन्होंने अपराधियों को रोकने की कोशिश की. खुद को घिरता देख अपराधियों ने लूटी गयी रकम में से कुछ नोटों के कुछ बंडल ग्रामीणों की ओर फेंक दिया. अचानक नोटों का बंडल देख ग्रामीण अपराधियों को पकड़ना छोड़ नोट चुनने में मशगुल हो गये. मौके पर लाभ उठा कर अपराधी भाग निकले.
थोड़ी देर बाद बेंगावाद पुलिस भी अपराधियों का पीछा करती हुई वहां पहुंची. गांववालों ने उन्हें सब कुछ बताया. रुपये के बंडल भी पुलिस को सौंप दिये. पुलिस के हाथ लगभग तीन लाख रुपये लगे.