हिरना मुहल्ले में रेलवे गार्ड के आवास से नगदी व जेवरात की चोरी

देवघर : नगर थानांतर्गत हिरना टीवी सेंटर के समीप निवासी आसनसोल में कार्यरत रेलवे गार्ड अनिल कुमार साह के ताला बंद घर से वेंटीलेटर तोड़ कर नगदी समेत आभूषण आदि चोरी का मामला सामने आया है. घटना पहली फरवरी की बतायी जा रही है. हालांकि गृहस्वामी के पुत्र रवि रंजन ने घटना के छह दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 2:19 AM

देवघर : नगर थानांतर्गत हिरना टीवी सेंटर के समीप निवासी आसनसोल में कार्यरत रेलवे गार्ड अनिल कुमार साह के ताला बंद घर से वेंटीलेटर तोड़ कर नगदी समेत आभूषण आदि चोरी का मामला सामने आया है. घटना पहली फरवरी की बतायी जा रही है. हालांकि गृहस्वामी के पुत्र रवि रंजन ने घटना के छह दिन बाद मामले की शिकायत नगर थाना में दी है. शिकायत मिलते ही नगर पुलिस की टीम जांच-पड़ताल में घटनास्थल भी पहुंची थी.

बताया गया है कि गृहस्वामी ड्यूटी पर थे. रवि रंजन दिल्ली में रहता है, वहीं उसकी मां व बहन गांव चली गयी थी. इस वजह से 20 जनवरी से ही घर में ताला बंद था. रवि की मां व बहन चार फरवरी को गांव से लौटी तो वेंटीलेटर टूटा देखा. घर से नगदी 45 हजार रुपया सहित कानबाली, पायल व आभषण आदि अन्य सामान गायब था. मामले की सूचना परिजनों से मिली तब वह दिल्ली से लौटा और शिकायत देने थाना पहुंचा. परिजनों के मुताबिक चोरी गयी सामान की कीमत करीब ढ़ाई लाख बतायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

रेलवे गार्ड अनिल साह के पुत्र रवि रंजन ने लिखित शिकायत दी है नगर थाना में
घटना बतायी गयी है पहली फरवरी की, शिकायत थाना पहुंचा छह दिन बाद
घर में नहीं थे कोई परिजन, ताला बंद था घर में
वेंटीलेटर तोड़ कर दिया गया है घटना को अंजाम
जांच में पहुंची थी नगर पुलिस

Next Article

Exit mobile version