ठाढ़ीलपरा के पूर्व मुखिया समेत चार पर प्राथमिकी
कार्रवाई. शौचालय निर्माण में राशि गबन का आरोप सोनारायठाढ़ी : ठाढ़ीलपरा पंचायत के भतकुंडी व कल्होड़िया गांव में एनबीएम व मनरेगा योजना के तहत बन रहे घरेलू शौचालय निर्माण में लाखों की गड़बड़ी उजागर हुई है. बीडीओ जहूर आलम ने पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव, जल सहिया सोवीला देवी, जल सहिया के पति गोपाल […]
कार्रवाई. शौचालय निर्माण में राशि गबन का आरोप
सोनारायठाढ़ी : ठाढ़ीलपरा पंचायत के भतकुंडी व कल्होड़िया गांव में एनबीएम व मनरेगा योजना के तहत बन रहे घरेलू शौचालय निर्माण में लाखों की गड़बड़ी उजागर हुई है. बीडीओ जहूर आलम ने पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव, जल सहिया सोवीला देवी, जल सहिया के पति गोपाल दास तथा भतकुंडी के जल सहिया नीरा देवी व पति राजेन्द्र यादव पर सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि राशि निकासी कर आरोपितों ने शौचालय निर्माण अधूरा छोड़ दिया
और एक तिहाई से भी अधिक राशि गबन कर ली. अावेदन में कहा गया है कि कल्होड़िया गांव में कुल 85 शौचालय निर्माण के लिए पीएचइडी द्वारा निर्गत 3.91 लाख व मनरेगा योजना से निर्गत एक लाख 57 हजार 600 रुपये जबकि भतकुंडी गांव में 41 शौचालय निर्माण के लिए पीएचइडी द्वारा दी गई राशि एक लाख 88 हजार 600 रुपये तथा मनरेगा द्वारा दी गयी राशि एक लाख 25 हजार 52 रुपये है. जिसमें से दो लाख 72 हजार 262 रुपये का गबन किया गया है. सोनारायठाढ़ी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
राशि निकासी कर अधूरा छोड़ा शौचालय
ठाढ़ीलपरा पंचायत के भतकुडी व कल्होड़िया गांव में मिली थी गड़बड़ी
बीडीओ की लिखित शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी
पीएचइडी व मनरेगा के तहत मिली राशि में तकरीबन पौने तीन लाख गबन का आरोप
कल्होड़िया में 85 व भतकुंडी में बनने थे 41 शौचालय
दोनों गांव में पांच-पांच शौचालय बनाने का काम पूरा
दो लाख 72 हजार 262 रुपये की राशि का गबन
आरोपित बनाये गये पूर्व मुखिया मनोज यादव व अन्य
कहती है पुलिस
बीडीओ के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
जगदेव पाहन तिर्की, थाना प्रभारी
कहते हैं बीडीओ
कई बार शौचालय निर्माण के लिए निर्देश दिया गया. लेकिन काम नहीं करने के कारण कानूनी कार्रवाई की गयी. दोनों गांव में पांच शौचालय ही बने, शेष अधूरे हैं.
जहूर आलम, बीडीओ