गोड्डा में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति
26 करोड़ की लागत बनेगा कॉलेज गोड्डा में कई शिक्षक संस्थान खुलेंगे इसी महीने गोड्डा में भी इएसआइ अस्पताल की मंजूरी संभव मार्च से करौं में शुरू होगा इएसआइ अस्पताल निर्माण कार्य देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में विकास की कई योजनाएं आ रही है. सबसे बेहतर दृश्य यह बन रहा है कि गोड्डा लोकसभा […]
26 करोड़ की लागत बनेगा कॉलेज
गोड्डा में कई शिक्षक संस्थान खुलेंगे
इसी महीने गोड्डा में भी इएसआइ अस्पताल की मंजूरी संभव
मार्च से करौं में शुरू होगा इएसआइ अस्पताल निर्माण कार्य
देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में विकास की कई योजनाएं आ रही है. सबसे बेहतर दृश्य यह बन रहा है कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में गोड्डा और देवघर में केंद्र प्रायोजित हो या राज्य प्रायोजित, कई शिक्षण संस्थान खुलेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्र सरकार ने गोड्डा इंजीनियरिंग कॉलेज को स्वीकृति दे दी है.
गोड्डा में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण में 26 करोड़ की लागत आयेगी. इसके अलावा पूर्व में ही गोड्डा जिले में कृषि विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, होमियोपैथी कॉलेज,पालिटेक्निक कॉलेज,नर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सैनिक स्कूल, आइटीआइ आदि खुलने की स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें से अधिकांश योजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान भी हो गया है. इस तरह गोड्डा जैसे पिछड़ा इलाक अब विकास की राह पर चल पड़ेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर के प्रति आभार व्यक्त किया है.
करौं के अलावा गोड्डा में भी इएसआइ अस्पताल
करौं मरगोमुंडा के सरभंगा में केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 100 बेड के इएसआइ अस्पताल का काम मार्च में शुरु होगा. सांसद निशिकांत ने कहा कि इस अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास दो अप्रैल को महामहिम राष्ट्रपति करेंगे. वहीं इसी महीने केंद्रीय श्रम मंत्रालय गोड्डा में भी 100 बेड के अस्पताल की स्वीकृति देगा. गोड्डा की घोषणा में झारखंड सरकार ने देवघर व गोड्डा दोनों का प्रस्ताव केन्द्र को नहीं भेजा था, परंतु प्रधानमंत्री जी का पिछड़े इलाक़े में विकास की रोशनी का इरादा के कारण गोड्डा को भी इएसआइ अस्पताल मिल पाया है. अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा हो जायेगी. इसके लिए प्रधानमंत्री व जमीन देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.