मोहनपुर : थाना क्षेत्र के सरासनी रेलवे पुल के पास मंगलवार की रात पुलिस ने अवैध लकड़ी से लदा टैक्टर पकड़ा है. पुलिस ट्रैक्टर के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालक यूसियन अंसारी व जियाउद्दीन अंसारी कटोरिया थाना क्षेत्र के तीन सिमानी गांव का रहने वाला है. इस मामले में मोहनपुर थाना कांड संख्या 24/17 में फाेरेस्ट एक्ट धारा 33 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर रिखिया पिकेट प्रभारी रामवृक्ष सिंह ने छापेमारी की. अवैध लकड़ी लदा टैक्टर पकड़ा. इसमें करीब एक लाख रुपये की लकड़ी बरामद की गयी है. पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर मालिक विनोद मठपति, रांगामोड़ निवासी दुल्लू पासी, तीन सिमानी गांव के खोदो अंसारी व निजाम अंसारी भागने में सफल रहा.