धान खरीदारी में विभाग का दावा फेल, नहीं हुआ समय पर भुगतान
Advertisement
500 किसानों का 19 करोड़ विभाग के पास अटका
धान खरीदारी में विभाग का दावा फेल, नहीं हुआ समय पर भुगतान देवघर : धान अधिप्राप्ति 2016-17 के तहत धान खरीदारी में विभाग के दावे फेल होता जा रहा है. क्रय केंद्र में धान बेचने के बाद 10 दिनों के किसानों के अंदर किसानों के बैंक खाते में राशि भेजने का दावा किया जा रहा […]
देवघर : धान अधिप्राप्ति 2016-17 के तहत धान खरीदारी में विभाग के दावे फेल होता जा रहा है. क्रय केंद्र में धान बेचने के बाद 10 दिनों के किसानों के अंदर किसानों के बैंक खाते में राशि भेजने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब एक माह बीतने के बाद भी किसानों को एक रुपया तक नहीं मिला है. पूरे जिले में 500 किसानों ने 12 हजार क्विंटल धान अब तक क्रय केंद्र में बेचा है, इसमें लगभग 19 करोड़ रूपया किसानों का बकाया है. किसानों का धान पैक्सों में पड़ा हुआ है, राइस मिलों को बोरा अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इधर खरीदारी के लिए अधिकृत संस्था नॉयकाॅफ के डिस्ट्रीक मैनेजर भैरव पंडित द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद धान खरीदारी भी बाधित हो गयी है.
500 किसानों का 19 करोड़…
मैनेजर के लैपटॉप में धान खरीदारी से जुड़े कई रिपोर्ट हैं, इस्तीफा दिये जाने के बाद से पिछले पांच दिनों से सारी रिपोर्ट मैनेजर के पास ही रह गया है. इससे धान की खरीदारी बाधित हो गयी है. चूंकि धान खरीदारी के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद नॉयकॉफ द्वारा संबंधित पैक्स व किसान को एसएमएस के जरिये धान बेचनेे की तिथि निर्धारित की जाती है. एसएमएस से ही किसानों को सूचित किया जाता है उन्हें कब धान पैक्सों में देना है. लेकिन रजिस्ट्रेशन से संबंधित आंकड़ा नहीं रहने से किसानों को एसएमएस नहीं भेजा जा रहा है. जिले में अब तक करीब सात हजार किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है, इसमें महज 500 किसानों से ही धान की हुई है.
किसानों की चिंता बढ़ी
धान का बकाया राशि अटकने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. किसानों भुगतान के लिए बार-बार पैक्स का चक्कर लगा रहे हैं. पिछले वर्ष भी लंबे समय तक किसानों को धान का भुगतान नहीं हो पाया था. धान क्रय की इस जटिल प्रक्रिया से किसानों में नाराजगी है. राशि अटकने से रबी फसल में किसान पूंजी नहीं लगा पा रहे हैं.
देवघर में धान खरीद का हाल
10 दिनों के अंदर भुगतान का था दावा, एक माह बाद भी नहीं मिला एक रूपया
जटिल प्रक्रिया में फंसी धान की खरीदारी
देवघर में धान खरीद का हाल
10 दिनों के अंदर भुगतान का था दावा, एक माह बाद भी नहीं मिला एक रूपया
जटिल प्रक्रिया में फंसी धान की खरीदारी
नॉकॉफ के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने इस्तीफा दे दिया है, उनके पास धान खरीदारी संबंधित कुछ दस्तावेज हैं. इस वजह से किसानों को एसएमएस भेजने की प्रक्रिया बाधित है. अब तक लगभग 12 हजार क्विवंटल धान की राशि का भुगतान जल्द करने के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है.
– दिलीप कुमार सिंह, डीएसओ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement