महिला चिकित्सक ने रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी

मामला त्रिदेव अस्पताल में हुए हंगामा का चार नामजद व पांच-सात अज्ञात को बनाया गया आरोपित देवघर : त्रिदेव अस्पताल में हुए हंगामा को लेकर वहां की महिला चिकित्सक डॉ नमिता ने नगर थाना में मारपीट, रंगदारी व अभद्र व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में डॉ मृत्युंजय कुमार सहित प्रजापति मृत्युंजय पंडित, नीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:38 AM

मामला त्रिदेव अस्पताल में हुए हंगामा का

चार नामजद व पांच-सात अज्ञात को बनाया गया आरोपित
देवघर : त्रिदेव अस्पताल में हुए हंगामा को लेकर वहां की महिला चिकित्सक डॉ नमिता ने नगर थाना में मारपीट, रंगदारी व अभद्र व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में डॉ मृत्युंजय कुमार सहित प्रजापति मृत्युंजय पंडित, नीरज कुमार प्रजापति, नवेंद्र यादव व पांच-सात अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि चार फरवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे डॉ नमिता अपने चैंबर में बैठी थी. अचानक बिना इजाजत के दरवाजा में धक्का देकर उक्त सभी आरोपित प्रवेश कर गये. मरीज को धमकी देकर निकाल दिये. गाली-गलौज कर हाथ पकड़कर निकालने लगे, जिससे लड़खड़ाकर गिर गयी. पति समेत मुझे जान मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किये. हल्ला सुनकर अन्य स्टाफ पहुंचे और जान बचाये. जबरन घेर कर उनलोगों ने सादा कागज
पर कुछ लिखा लिये. इस क्रम में वे लोग जो-जो बोलते गये, लिखते चली गयी. क्या-क्या लिखा, यह ख्याल नहीं है. लिखा हुआ कागज भी वे लोग लेकर चले गये. कागज पर उनलोगों के डर से ही लिखी थी. हो-हल्ला सुनकर नीचे से भी लोग आ गये, तब वे सभी धमकी देते हुए निकल गये. उनमें से कुछ लोगों को स्टाफ ने बाहर घूमते देखा था, इस कारण उस वक्त थाना आकर शिकायत नहीं दे सकी. डॉ नमिता द्वारा घटना की सीसीटीवी फुटेज भी थाना में उपलब्ब्ध करा दी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 84/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version