परशुराम ट्रांसपोर्ट में चोरी, प्राथमिकी दर्ज
देवघर: नगर थानांतर्गत कालीरखा कुष्ठाश्रम रोड झौसागढ़ी मुहल्ले में स्थित परशुराम ट्रांसपोर्ट से गुरुवार रात को चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में उक्त ट्रांसपोर्ट मैनेजर आलोक दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिक्र है कि देर रात में गेट के ऊपर से […]
देवघर: नगर थानांतर्गत कालीरखा कुष्ठाश्रम रोड झौसागढ़ी मुहल्ले में स्थित परशुराम ट्रांसपोर्ट से गुरुवार रात को चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में उक्त ट्रांसपोर्ट मैनेजर आलोक दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिक्र है कि देर रात में गेट के ऊपर से चोर ट्रांसपोर्ट के अंदर घुसा और 22 कार्टून टाटा बैटरी सहित 18 कार्टून डीओ व 15 कार्टून वीआइपी लगेज की चोरी कर ली.
इस दौरान कुत्ते के भोंकने की आवाज सुनकर गोदाम मालिक की नींद खुली थी, तब तक चोर फरार हो चुके थे. सुबह में मैनेजर जब ट्रांसपोर्ट खोलने पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई. पता चला कि चोर गेट टपकर अंदर घुसे थे और तीन मंजिले से रस्सी बांधकर सामानों को उतारा था़ मैनेजर ने चोरी गयी समानों की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी है़ .
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 87/17 भादवि की धारा 461, 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. इधर, मामले की शिकायत मिलने पर नगर थाना के एएसआइ जीके मित्रा घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. प्रथम द्रष्टया मामला संदेह भरी निगाह से देखा जा रहा है़