प्राइमरी स्कूलों में 12.03 करोड़ की बेंच-डेस्क की खरीदारी की होगी जांच

देवघर : प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को अनुदान में मिली राशि से देवघर के दो हजार से अधिक प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 1203.80 लाख की लागत से बेंच-डेस्क की खरीदारी की गयी. लेकिन, बेंच-डेस्क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है. बेंच-डेस्क की क्रय प्रक्रिया सहित गुणवत्ता की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:41 AM
देवघर : प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को अनुदान में मिली राशि से देवघर के दो हजार से अधिक प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 1203.80 लाख की लागत से बेंच-डेस्क की खरीदारी की गयी. लेकिन, बेंच-डेस्क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है. बेंच-डेस्क की क्रय प्रक्रिया सहित गुणवत्ता की जांच की जायेगी. सर्व शिक्षा अभियान देवघर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर के अध्यक्ष सह डीसी के स्तर से कमेटी का गठन किया गया है.

प्रखंड स्तर पर नियमित सतत् निरीक्षण पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कार्य के लिए पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण, निरीक्षण, पर्यवेक्षण के साथ-साथ संबंधित प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता झारखंड शिक्षा परियोजना के साथ बेंच-डेस्क की क्रय प्रक्रिया एवं गुणवत्ता के संबंध में जांच करेंगे. निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण प्रतिवेदन देंगे. साथ ही जिला स्तर पर किसी प्रकार की कार्रवाई की आवश्यकता होने पर तत्काल रिपोर्ट भी सौंपेंगे.