जसीडीह : जसीडीह टेंपो मालिक सह चालक संघ ने न्यू सर्कुलेटिंग एरिया के संवेदक पर अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया है. शनिवार को टेंपो चालकों ने विरोध जताया. इस दौरान चालकों ने लगभग चार घंटे तक टेंपो का परिचालन बंद रखा. संघ के अध्यक्ष देवनंदन झा, बिष्णुकांत झा, शिवनारायण झा, राजू यादव, अमित कुमार, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, सुनील राम, चुन्ना राय, शिव कुमार राय समेत अन्य चालकों व सदस्यों ने बताया कि दो माह पहले ही पूर्व रेलवे की ओर से न्यू सर्कुलेटिंग एरिया का डाक हुआ था. इसमें संवेदक द्वारा टैंम्पो के प्रति फेरे पर 10 रुपये निर्धारित किया गया था.
जिसे चालक की ओर से देना संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि टेंपो चालकों की आय काफी कम है. इससे सर्कुलेटिंग एरिया से गाड़ी को चलाने के लिए संवेदक को प्रति टेंपो लगभग 50 से 60 रुपया देना संभव नहीं हो पा रहा है. इस क्रम में चालकों ने नाराजगी जाहीर करते हुए जिला प्रशासन से कहीं अन्य स्थान की तलाश के लिए अवगत कराया है. इस क्रम में संघ के सदस्यों व चालकों ने सांसद निशिकांत दूबे से मिलकर निदान करने की मांग की है. वहीं सांसद के आश्वासन के बाद वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सका. सदस्यों ने बताया कि रेल प्रशासन अगर कार्रवाही नहीं करती है तो विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायें, जिसकी पूरी जिम्मेवारी रेल प्रशासन की होगी.