आरोपित की तलाश में पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस
डॉ शिवनारायण सिंह के नाम-पता का सत्यापन करने नगर थाना मुजफ्फरपुर से पहुंचे थे एसआइ शशिरंजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]
डॉ शिवनारायण सिंह के नाम-पता का सत्यापन करने नगर थाना मुजफ्फरपुर से पहुंचे थे एसआइ शशिरंजन
गायघाट थाना के बदेय निवासी अर्जुन राय ने मुजफ्फरपुर नगर थाना में दर्ज कराया है उक्त मामला
देवघर : धोखाधड़ी के आरोपित की तलाश में बिहार अंतर्गत मुजफ्फरपुर नगर थाना की पुलिस रविवार को देवघर पहुंची. यहां नगर थाना की पुलिस के सहयोग से मुजफ्फरपुर नगर थाना से पहुंचे एसआइ शशिरंजन प्रसाद ने आरोपित के नाम-पता का सत्यापन किया. इसके बाद वे वापस लौट गये. मिली जानकारी के मुताबिक एसआइ शशिरंजन मुजफ्फरपुर थाना कांड संख्या 817/16 भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत दर्ज मामले के आरोपित डॉ शिवनारायण सिंह पिता योगेन्द्र नारायण सिंह, श्यामगंज मौजा कास्टर टाउन के नाम-पता का सत्यापन करने पहुंचे हैं.
उक्त पता पर एसआइ शशिरंजन नगर पुलिस के साथ पहुंचे तो वहां एक युवक से मुलाकात हुई. पुलिस को जानकारी मिली कि डॉ सिंह की वर्षों पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद ही मुजफ्फरपुर थाना की पुलिस वापस लौट गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूमि को लेकर हुई धोखाधड़ी मामले में गायघाट थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर के बदेय निवासी अर्जुन राय ने उक्त धोखाधड़ी की प्राथमिकी नगर थाना मुजफ्फरपुर में 18 दिसंबर 2016 को दर्ज करायी है.