प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने देवघर व सोनारायठाढ़ी में की कार्रवाई, पूर्व मंत्री के 11 ठिकानों की परिसंपत्ति सील

देवघर : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम सोमवार को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की देवघर व सोनारायठाढ़ी के 11 ठिकानों की संपत्ति को सील व जब्त किया. इसमें पैतृक गांव स्थित आवास, तालाब, डेयरी फार्म सहित कई भूखंड शामिल हैं. कहां-कहां हुई कार्रवाई सोनारायठाढ़ी स्थित नव निर्मित भवन बाबा बासुकिनाथ डेयरी फार्म-सोनारायठाढ़ी मछली तालाब, सोनारायठाढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 8:32 AM
देवघर : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम सोमवार को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की देवघर व सोनारायठाढ़ी के 11 ठिकानों की संपत्ति को सील व जब्त किया. इसमें पैतृक गांव स्थित आवास, तालाब, डेयरी फार्म सहित कई भूखंड शामिल हैं.
कहां-कहां हुई कार्रवाई
सोनारायठाढ़ी स्थित नव निर्मित भवन
बाबा बासुकिनाथ डेयरी फार्म-सोनारायठाढ़ी
मछली तालाब, सोनारायठाढ़ी
देवघर में सूरजमल जालान रोड स्थित संजय राय का मकान
देवघर में संजय राय का श्यामगंज मौजा वार्ड नं 14 स्थित 2018 वर्गफीट जमाबंदी जमीन
देवघर में संजय राय का श्यामगंज मौजा वार्ड नंबर 14 स्थित 1707 वर्गफीट जमाबंदी जमीन
देवघर में संजय राय का श्यामगंज मौजा वार्ड नंबर 17 स्थित 5005 वर्गफीट जमाबंदी जमीन
देवघर में देवनारायण राय का श्यामगंज मौजा वार्ड नं 14 स्थित 495 वर्गफीट जमाबंदी जमीन
देवघर में ही देवनारायण राय का श्यामगंज मौजा वार्ड नं 14 स्थित 1708 वर्गफीट जमाबंदी जमीन
देवघर स्थित महेशमारा(नंदनपहाड़) में अनिता देवी का 3600 वर्गफीट जमाबंदी जमीन
देवघर स्थित महेशमारा(नंदनपहाड़) में अनिता देवी का 3000 वर्गफीट जमाबंदी जमीन
4.83 करोड़ मनी लाउंड्रिंग मामले में इडी की कार्रवाई
मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कोर्ट ने पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को सात साल की सजा सुनायी है. कोर्ट ने मामले में उन पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है. वे पहले से ही आय से अधिक संपत्ति मामले में पांच वर्ष की सजा काट रहे हैं. मधु कोड़ा सरकार में मंत्री के पद पर रहे हरिनारायण राय पर करीब 4.83 करोड़ की मनी लाउड्रिंग करने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version