अर्चना के पेट में छूट गया था कपड़ा

देवघर: सर्जरी के क्रम में देवीपुर थाना क्षेत्र के कोयरीडीह निवासी अर्चना देवी के पेट में कपड़ा (तौलिया) छूट जाने का मामला सामने आया है. इससे उसके पेट की आंत सड़ जाने की बात सामने आ रही है. उक्त जानकारी अल्ट्रासाउंड कराने पर हुई. पता चला कि अर्चना के पेट में पहले से कपड़ा छूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 8:17 AM
देवघर: सर्जरी के क्रम में देवीपुर थाना क्षेत्र के कोयरीडीह निवासी अर्चना देवी के पेट में कपड़ा (तौलिया) छूट जाने का मामला सामने आया है. इससे उसके पेट की आंत सड़ जाने की बात सामने आ रही है. उक्त जानकारी अल्ट्रासाउंड कराने पर हुई. पता चला कि अर्चना के पेट में पहले से कपड़ा छूट गया है, जो सड़ चुका है. बाइपास रोड पुरनदाहा पुल के समीप डॉ आरके पांडेय के प्राइवेट क्लिनिक में ऑपरेशन कर अर्चना के पेट से कपड़े को निकाला गया और उसकी आंत काट कर भी हटा दिया गया.

उसके परिजनों ने बताया कि करीब दो महीने पूर्व जसीडीह के एक संस्थान में अर्चना का सिजेरियन प्रसव कराया गया था. इसके बाद से ही उसके पेट में लगातार दर्द हो रहा था. डॉ पांडेय के पास आकर उसे परिजनों ने दिखाया.

इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उसके पेट का अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ पांडेय ने बताया है कि महिला का सफल ऑपरेशन हो चुका है, किंतु उसकी हालत गंभीर है. समाचार लिखे जाने तक कहीं इस संबंध में महिला व उसके परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version