देवघर: सरकारी राशि से बन रही बड़ी परियोजनाओं की सुरक्षा-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए मंंगलवार को समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बैठक की. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार बड़ी परियोजनाओं की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रखी जायेगी. इसके लिए एक्शन टीम प्रत्येक 15 दिनों में बैठक करेगी व जब तक परियोजनाएं धरातल पर नहीं उतर जाती है सुरक्षा-व्यवस्था ठोस रखी जायेगी. बड़ी परियोजनाओं में बाधा डालने वालों की पुुलिस-प्रशासन ने प्रोफाइल भी तैयार की है.
बड़ी परियोजनाओं पुनासी परियोजना, एयरपोर्ट, क्यू कॉम्प्लेक्स, देवघर-मधुपुर बायपास, जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया, देवघर बायपास समेत अन्य विकास योजनाएं है. पिछले दिनों पुनासी में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होने के बाद पुुलिस-प्रशासन बाधा डालने वालों की प्राफाइल तैयार की है.
कुछ जगहों पर जमीन दावा-आपत्ति को लेकर योजना में बाधा डाला गया था, जिसकी जांच एसडीओ द्वारा किये जाने के बाद दावा उचित नहीं पाया गया. ऐसी परिस्थिति में बेवजह बड़ी परियोजनाओं में बाधा उत्पन्न किया गया व कानून को हाथ में लेने का काम किया गया तो सीधे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसी एके दुबे, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, जेयडा के पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी थे.

