पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस के जांच में तेजी आयेगी. हालांकि पुलिस फिलहाल कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस का अनुसंधान इस बिंदु पर भी हो रहा है कि बच्ची को पहचानने वाले द्वारा ही गायब किया होगा. अगर अपरिचित उसे लेकर भागता तो बच्ची रोती-चिल्लाती. ऐसे में शादी समारोह में मौजूद लोगों को पता चल जाता.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गार्डेन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच-पड़ताल की. इस क्रम में पता चला कि दो बार बच्ची परिसर से गेट तक आती-जाती रही है. ऐसे में उसके इर्द-गिर्द फुटेज में वह तीन लोग कौन है. उन तीनों के बारे में पुलिस बच्ची के परिजनों को दिखाकर पहचान करा सकती है.