बिजली विभाग ने भेजा 55 करोड़ का डीपीआर
देवघर : आरएपी-डीआरपी योजना के तहत देवघर शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू हो चुका है. इसके लिए सरकार की अोर से करोड़ों की लागत से शहरी क्षेत्र के 14 फीडरों में काम होना है. पहले फेज में छह फीडरों का, दूसरे फेज में दो फीडरों का तीसरे फेज में कुंडा, मोहनपुर, कांवरिया पथ, […]
देवघर : आरएपी-डीआरपी योजना के तहत देवघर शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू हो चुका है. इसके लिए सरकार की अोर से करोड़ों की लागत से शहरी क्षेत्र के 14 फीडरों में काम होना है. पहले फेज में छह फीडरों का, दूसरे फेज में दो फीडरों का तीसरे फेज में कुंडा, मोहनपुर, कांवरिया पथ, रिखिया, कॉलेज एक व दो नंबर फीडर के अधिकांश हिस्से में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम होना है. विभागीय पदाधिकारियों ने तीसरे फेज के वृहत्तर परिक्षेत्र को देखते हुए 55 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर ऊर्जा विभाग के मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. देवघर के अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य पर सरकार का विशेष ध्यान है.
श्रावणी मेला से पूर्व इस योजना को पूरा करने को लेकर सरकार की अोर से विभागीय संवेदक कंपनी सन सिटी प्राइवेट लिमिटेेड को समय निर्धारित कर दिया गया है. यही वजह है कि ऊर्जा विकास निगम के एमडी स्तर के वरीय पदाधिकारी इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
फर्स्ट फेज का काम पूरा होने से पहले ही सरकार की अोर से थर्ड फेज के लिए फंड आवंटित कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में आरएपी-डीआरपी योजना के तहत पहले फेज में अंडरग्राउंड केबलिंग के तहत छह फीडरों का काम तेजी से चल रहा है. वहीं दूसरे फेज में शहरी क्षेत्र के बैजनाथपुर इलाके में केबलिंग काम होगा. उसके बाद थर्ड फेज में शेष छह फीडर वाले इलाके में भी अंडरग्राउंड केबलिंग काम होना है.
कहते हैं इइ
थर्ड फेज के लिए डीपीआर तैयार कर सरकार के ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है कि सप्ताह-10 दिन के अंतराल में प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी. पहले दो फेज का काम पूरा होते ही थर्ड फेज का काम शुरू होगा.
– शुभंकर झा, एसई, विद्युत आपूर्ति सर्किल, देवघर
