महाशिवरात्रि : तैयारी दुरुस्त करने का दिया गया निर्देश
देवघर: महाशिवरात्रि के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की बैठक डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, कई अधिकारियों के अलावा शिवरात्रि महोत्सव समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में विभागों ने अपनी तैयारी से डीसी को अवगत कराया. इस वर्ष बीएड काॅलेज, नेहरू पार्क, […]
देवघर: महाशिवरात्रि के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की बैठक डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, कई अधिकारियों के अलावा शिवरात्रि महोत्सव समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में विभागों ने अपनी तैयारी से डीसी को अवगत कराया. इस वर्ष बीएड काॅलेज, नेहरू पार्क, नया अस्पताल में भी एंबुलेंस रखा जायेगा. इसके अतिरिक्त शिव बारात के साथ भी एक एम्बुलेंस रहेगा. मंदिर के साथ-साथ बीएड काॅलेज एवं पुराना अस्पताल में भी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों आवश्यक संशाधनों के साथ पाली वार 24 घंटे प्रतिनियुक्ति रहेंगे.
दो बड़े व दो छोटे फायर ब्रिगेड वाहन रहेंगे तैनात: संकीर्ण गलियों को देखते हुए दो बड़े व दो छोटे फायर ब्रिगेड वाहन लगाने का निर्णय लिया गया. पूर्व के 11 स्थलों के अतिरिक्त बीएड काॅलेज, सरकार भवन, परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया चौक, भुरभूरा मैदान, तिवारी चैक, बिजली आॅफिस आदि स्थलों पर भी वाटर टैंकर रखने का निर्देश दिया गया. मानसरोवर के चारों ओर फुट ओवर ब्रीज, नेहरू पार्क एवं रूटलाइन की सफाई करवाकर उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का दायित्व नगर निगम को दिया गया.
विद्युत विभाग की रहेगी तीन इमरजेंसी टीम : कार्यपालक अभियंता विद्युत वितरण को शिवरात्रि के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तीन इमरजेंसी टीम में से एक-एक को बाबा मंदिर, टाउन थाना तथा होटल नटराज में रखने का निर्देश दिया गया. साथ हीं प्रतिनियुक्ति आदेश की प्रति शिव बरात समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. शिव बरात के रास्ते में 14 फीट के अंदर पड़ने वाले विद्युत तार, केबुल तथा टेलीफोन तारों को हटवाने का निदेश सहायक अभियंता टेलिफोन, कार्यपालक अभियंता विद्युत तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया. शिवरात्रि के अवसर पर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियन्ता, पीएचइडी को दिया गया. इसके लिए नन्दन पहाड़, बसुवाडीह, नावाडीह एवं पतारडीह को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक अभियन्ता विद्युत को दिया गया. पीएचइडी को शिव बरात के रास्ते में पड़ने वाले चापाकलों की मरम्मत कराने को कहा गया है. डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि 8 प्रमुख स्थलों पर सूचना केन्द्र स्थापित करने तथा शिव बरात को देखने के लिए लोग कमजोर छतों एवं छज्जों पर न चढ़े-इसके लिए सूचना प्रकाशित करवायें .
बरमसिया तक होगी रूट लाइनिंग: इसके अलावा बाबा मंदिर प्रभारी को मानसिंघी के फुट ओवर ब्रिज के टूटे टाइल्स की मरम्मत, सफाई, मंदिरों की पोताई एवं सजावट तथा विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ एसी आदि की मरम्मत कराने को कहा गया. रूटलाइन को बरमसिया तक रखने तथा इसे नियंत्रित करने के लिए बीएड काॅलेज में मजबूत स्पाइरल बनाने का निर्णय लिया गया. साथ हीं रूटलाइन के खुले भाग को बेरिकेटिंग द्वारा सुरक्षित कराया जायेगा. शीघ्र दर्शनम् कूपन के लिए नाथबाड़ी का उपयोग होगा. बैठक में एसी अंजनी दुबे, एसडीओ सुधीर गुप्ता, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, एसडीपीओ दीपक पांडेय, सीओ शैलेश कुमार व शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से ताराचंद जैन आदि मौजूद थे.