बरियारबांधी में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में मारपीट

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी देवघर : नगर थानांतर्गत बरियारबांधी मुहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के जसीडीह निवासी विनोद राम ने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 5:23 AM

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

देवघर : नगर थानांतर्गत बरियारबांधी मुहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के जसीडीह निवासी विनोद राम ने नगर थाना कांड संख्या 101/17 भादवि की धारा 341, 323, 325, 34 के तहत दर्ज कराया है. जिक्र है कि बरियारबांधी मुहल्ले में उसकी पैतृक जमीन है, जिसे झिंगल राम समेत पैंतर राम, झिंगल के पुत्र श्यामदेव राम, स्वस्तिक राम, छोटू राम, उसके साथी झूलन राम अज्ञात लोगों के साथ मिलकर चहारदीवारी करा रहा था. रोकने गया तो आरोपितों ने लाठी-रड से हमला कर घायल कर दिया
और जान मारने की धमकी दी. उक्त जमीन पर पूर्व से थाना द्वारा निषेधाज्ञा 107 लगाया गया है. बावजूद आरोपित पक्ष उसपर काम करा रहे थे. विनोद ने आरोपितों पर कार्रवाई करने व प्राणरक्षा की गुहार लगायी है. उधर दूसरे पक्ष के झिंगल राम ने काउंटर मामला मारपीट व मजदूरी का नगदी पांच हजार रुपया और चेन छिनतई करने का नगर थाना कांड संख्या 102/17 के तहत दर्ज कराया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों पक्षों के मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version