श्री श्याम के भजनों पर झूमे भक्त
आस्था. धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम प्रभु का स्थापना दिवस मधुपुर : कुंडु बंगला स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में श्याम सखी परिवार के तत्वावधान में मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर पुरोहितों व यजमान द्वारा विधि-विधान पूर्वक श्री श्याम का भव्य श्रृंगार व […]
आस्था. धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम प्रभु का स्थापना दिवस
मधुपुर : कुंडु बंगला स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में श्याम सखी परिवार के तत्वावधान में मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर पुरोहितों व यजमान द्वारा विधि-विधान पूर्वक श्री श्याम का भव्य श्रृंगार व पूजा, आरती किया गया. पूजा के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया.
आसनसोल से आये भजन गायक विक्रम शर्मा व रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत की. रोहित ने उस बांसुरी वाले की गोद में सो जाऊं, मेरा जी करता है श्याम भजनों में खो जाऊं…, माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनके नाम पुकारे वे किस्मत वाले होते हैं… आदि कई भजन प्रस्तुत किये. विक्रम शर्मा ने कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आना है, थानै कॉल निभाना है….., श्याम ही पूजा मेरी श्याम ही प्रार्थना, श्याम ही वंदना मेरा श्याम ही अराधाना…. आदि भजन प्रस्तुत किया. इनकी भजनों को सुन कर श्रद्धालु भाव-भिभोर हो गये. मौके पर परमेश्वर लाल गुटगुटिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, रंजीत डालमिया, मनोज खेमका, अरूण गुटगुटिया, मनोज डालमिया, संजीव मोदी, बालमुकुंद बथवाल आदि थे.