अटैची लिफ्टर को रंगेहाथ दबोचा
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन से आरपीएफ ने एक अटैची लिफ्टर को रंगे हाथ धर दबोचा, जिसे रेल पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जिला के हाथीदह थाना अंतर्गत औंटा गांव निवासी मुकेश कुमार चलती ट्रेन से अटैची लेकर भाग रहा था. इसी क्रम में आरपीएफ के […]
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन से आरपीएफ ने एक अटैची लिफ्टर को रंगे हाथ धर दबोचा, जिसे रेल पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जिला के हाथीदह थाना अंतर्गत औंटा गांव निवासी मुकेश कुमार चलती ट्रेन से अटैची लेकर भाग रहा था. इसी क्रम में आरपीएफ के गश्ती दल ने उक्त युवक को दौड़ कर प्लेटफाॅर्म पर पकड़ लिया. इस क्रम में अटैची के समानों के बारे में पूछताछ करने पर वह किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पाया.
इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आरोपित को हिरासत में ले लिया तथा सामान की जांच की गयी. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपित ने ट्रेन से मुजफ्फरपुर निवासी प्रदीप कुमार चौधरी का बैग चोरी कर भाग रहा था. बरामद बैग से 13,330 रुपये नगद, एक मोबाइल सहित कपड़े आदि सामान मिले. घटना के बाद पुलिस ने प्रदीप कुमार को मोबाइल पर सूचना देकर सामान ले जाने की बात कही. आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपित को जीआरपी को सौंप दिया.