मूर्ति चोरी का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

जगदीशपुर/गोराडीह : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव की ठाकुरबाड़ी से तीन माह पहले अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी करने के मामले में मास्टरमाइंड सुमन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गोराडीह पुलिस ने उसे गोराडीह के घोराहा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. मूर्ति भी गोराडीह के घोराहा गांव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 5:25 AM

जगदीशपुर/गोराडीह : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव की ठाकुरबाड़ी से तीन माह पहले अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी करने के मामले में मास्टरमाइंड सुमन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गोराडीह पुलिस ने उसे गोराडीह के घोराहा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. मूर्ति भी गोराडीह के घोराहा गांव से ही पिछले साल चार दिसंबर को बरामद की गयी थी. दो चोरों मोनू झा व पिंटू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उन दोनों ने पुलिस को बताया था कि मूर्ति चोरी करने में आधा दर्जन चोर शामिल थे और सुमन मास्टरमाइंड था. पुलिस को काफी समय से सुमन मंडल की तलाश थी.

शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमन मंडल अपने गांव गोराडीह के घोराहा में है. गोराडीह पुलिस सादे लिबास में गांव पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद पहले तो सुमन ने अपना नाम गलत बताकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे जगदीशपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पिछले साल 17 नवंबर को सैनो की ठाकुरबाड़ी हुई थी मूर्ति चोरी पिछले वर्ष 17 नवंबर की रात सैनो गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हो गयी थी. मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी गयी थी. चार दिसबंर को इस मामले में दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. साथ ही मू्र्ति गोराडीह के घोराहा गांव से बरामद की गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष : जगदीशपुर के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपित सुमन मंडल ने भी मूर्ति चोरी में अपनी संलिप्तता की बात कबूल कर ली है. अन्य चोरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version