रोबोटिक प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

बीआइटी कैंपस में रोबोटिक कार्यशाला का समापन देवघर : रविवार को बीआइटी कैंपस में दो दिवसीय रोबोटिक कार्यशाला का समापन हो गया. दूसरे दिन रोबोटिक प्रोग्रामिंग व इंफ्रारेड बेस्ड लाइन फॉलोअर, प्रोग्रामिंग व रोबोट मेकिंग व टेस्टिंग, गेस्चर बेस्ड प्रोग्रामिंग आदि विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. इसके अलावा रोबोटिक प्रतियोगिता में बीआइटी के छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 3:51 AM

बीआइटी कैंपस में रोबोटिक कार्यशाला का समापन

देवघर : रविवार को बीआइटी कैंपस में दो दिवसीय रोबोटिक कार्यशाला का समापन हो गया. दूसरे दिन रोबोटिक प्रोग्रामिंग व इंफ्रारेड बेस्ड लाइन फॉलोअर, प्रोग्रामिंग व रोबोट मेकिंग व टेस्टिंग, गेस्चर बेस्ड प्रोग्रामिंग आदि विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. इसके अलावा रोबोटिक प्रतियोगिता में बीआइटी के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक हुनर दिखाया. तकनीकी प्रयोग करके छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कार्यशाला व प्रतियोगिता में ध्रुव गुप्ता, नरीन, राजीव, प्रतीक, सुदीत, वासु, अभिनव, अभिषेक, आनंद, ऋत्विक, अंकित, विक्की, राहुल, अरुण, अमन, अनिमेष, स्नेह, राजकुमार, शुभदीप,
सौरभ, शुभम, अंशु, ज्योति, शिशु प्रिया ने भाग लिया. कार्यशाला को सफल बनाने में रोबोटिका क्लब के सदस्यों संजय कुमार सिंह, सौरभ, निशांत, आशीष भारती, शौर्या-आदित्य, रितेश, रंधीर, गौरव, ऋतुराज शामिल थे. इस अवसर पर रोबोभरसिटी के प्रशिक्षक रामनाथ भट्ट, प्रो इंचार्ज पीके मनोहरण, क्लस्टर को-अॉर्डिनेटर रंजन चटोराज, प्रो अनिल शर्मा, प्रो पीयूष ओझा व प्रो सुरेंद्र कुमार महतो ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया.

Next Article

Exit mobile version