गोड्डा लोकसभा में सोलर लाइट से रौशन होंगे 700 गांव
अटल ज्योति योजना की शुरुआत मारगोमुंडा देवघर से 75% राशि केंद्र व 25% राशि सांसद मद से होगा खर्च लाइट लगाने का काम इइएसएल करेगी पांच सालों तक मेनटेनेंस भी यही कंपनी करेगी भारत सरकार का उपक्रम है इइएसएल देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के गांव अब सोलर लाइट की दुधिया रोशनी से रौशन होंगे. […]
अटल ज्योति योजना की शुरुआत मारगोमुंडा देवघर से
75% राशि केंद्र व 25% राशि सांसद मद से होगा खर्च
लाइट लगाने का काम इइएसएल करेगी
पांच सालों तक मेनटेनेंस भी यही कंपनी करेगी
भारत सरकार का उपक्रम है इइएसएल
देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के गांव अब सोलर लाइट की दुधिया रोशनी से रौशन होंगे. भारत सरकार की इस योजना की शुरुआत महाशिवरात्रि के दिन 24 फरवरी से हो रही है. इस पवित्र दिन में अटल ज्योति योजना की शुरुआत देवघर जिले के मारगोमुंडा प्रखंड के खमरबाद गांव से होगी. इसकी तैयारी चल रही है. इस संबंध में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जानकारी दी कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र पहला है जो इस योजना को लागू कर रहा है. इसके तहत लोकसभा क्षेत्र के 700 गावों, कसबे, प्रखंड मुख्यालयों में पांच हजार सोलर लाइट लगेगा. इस लाइट को लगाने का काम इइएसएल(भारत सरकार का एक उपक्रम) करेगी.
पांच वर्षों तक मेनटेनेंस इइएसएल करेगी : इस योजना में 75 फीसदी राशि केंद्र सरकार व 25 फीसदी सांसद निधि से खर्च होगा. क्षेत्र में लगी सभी सोलर लाइटों का पांच वर्षों तक रख-रखाव भी इइएसएल करेगी. सांसद
ने कहा कि झारखंड में पहली शुरुआत गोड्डा लोकसभा से हो रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट करते हैं.