profilePicture

65 कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली प्रक्रिया पूरी

देवघर : मंगलवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में कुल 65 पदाें पर कंप्यूटर ऑपरेटर सह एकाउंटेन्ट की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन के नेतृत्व में परीक्षा का संचालन हुआ. परीक्षा में कुल 400 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें एक घंटे का लिखित व आधे घंटे का कंप्यूटर टेस्ट परीक्षार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:57 AM

देवघर : मंगलवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में कुल 65 पदाें पर कंप्यूटर ऑपरेटर सह एकाउंटेन्ट की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन के नेतृत्व में परीक्षा का संचालन हुआ. परीक्षा में कुल 400 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें एक घंटे का लिखित व आधे घंटे का कंप्यूटर टेस्ट परीक्षार्थियों से लिया गया. मंगलवार शाम तक परीक्षार्थियों की काॅपी भी जांच कर रिजल्ट तैयार कर लिया गया.

बुधवार को कुल 20 पदों पर कनीय अभियंता की बहाली के लिए 300 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्रशिक्षु आइएएस श्री रंजन ने बताया कि दोनों पदों का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर एक साथ जारी कर दी जायेगी. कंप्यूटर ऑपरेटर व कनीय अभियंता को पंचायतों में पदस्थापित किया जायेगा, उन्हें 14वां वित्त आयोग की राशि से मानदेय का भुगतान किया जायेगा. एक कंप्यूटर ऑपरेटर व कनीय अभियंता दो से तीन पंचायतों के प्रभार में काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version