पुलिस सुरक्षा में मरवायी गयी खड़हरा तालाब से मछलियां
देवघर/जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव में दाग नंबर 104 व 105 में अवस्थित तालाब में बुुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मछलियां मरवायी गयी. तालाब में मछली मारने के लिए दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. इसे लेकर अनुमंडल कोर्ट में मामला दायर किया गया था. एसडीओ सुधीर कुमार गुुप्ता […]
देवघर/जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव में दाग नंबर 104 व 105 में अवस्थित तालाब में बुुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मछलियां मरवायी गयी. तालाब में मछली मारने के लिए दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. इसे लेकर अनुमंडल कोर्ट में मामला दायर किया गया था. एसडीओ सुधीर कुमार गुुप्ता ने तालाब से मछली मरवाने के लिए सीओ शैलेश कुमार को रीसिवर बहाल किया.
बुधवार को सीओ व जसीडीह इंस्पेक्टर बिनोद कुमार की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के बीच तालाब से कुल 1.14 क्विवंटल मछली मारी गयी, इसमें 25 किलो मछली मछुवारे के हिस्से में गया. शेष 79 किलोग्राम मछली को सीओ द्वारा 8,690 रूपये में बेच दिया गया. एसडीओ के निर्देश पर उक्त राशि को कोषागार में जमा करा दिया गया. अब कोर्ट जिस पक्ष में आदेश देगी, उन्हें राशि सौंप दिया जायेगा. शनिवार को भी सीओ व इंंस्पेक्टर की मौजूदगी में दूसरी बाद इस तालाब में मछली मारी जायेगी.