इचाक डकैती कांड के आरोपित की खोज में पहुंची हजारीबाग पुलिस
देवघर: हजारीबाग जिले के इचाक इलाहाबाद बैंक में हुई डकैती कांड के आरोपित की तलाश में छापेमारी टीम गुरुवार को देवघर पहुंची है. हजारीबाग पुलिस की टीम मुफस्सिल थाना के एसआइ सुमन कुमार व एक अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में देवघर पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग पुलिस की छापेमारी टीम […]
देवघर: हजारीबाग जिले के इचाक इलाहाबाद बैंक में हुई डकैती कांड के आरोपित की तलाश में छापेमारी टीम गुरुवार को देवघर पहुंची है. हजारीबाग पुलिस की टीम मुफस्सिल थाना के एसआइ सुमन कुमार व एक अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में देवघर पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग पुलिस की छापेमारी टीम उक्त कांड में रांची से गिरफ्तार हुए एक आरोपित की निशानदेही पर छापेमारी करने देवघर आयी है.
उक्त गिरफ्तार आरोपित को साथ में लेकर हजारीबाग पुलिस की छापेमारी टीम यहां आयी है. आरोपित ने पूछताछ में हजारीबाग पुलिस को बताया है कि बैंक लूट कांड का तार देवघर से भी जुड़ा है. उसका एक साथी देवघर का ही रहने वाला है. उसी आरोपित की खोज में हजारीबाग की छापेमारी टीम यहां आयी है. सूत्रों के अनुसार जिस आरोपित की तलाश में हजारीबाग पुलिस की छापेमारी टीम यहां आयी है, वह आरोपित नगर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है.
साथ लाये आरोपित को हजारीबाग थाना की पुलिस नगर थाना में ही रखी है. देर रात में नगर थाना के सहयोग से साथ लाये आरोपित की निशानदेही पर हजारीबाग की पुलिस टीम छापेमारी में जायेगी. पूछने पर हजारीबाग से आये पुलिस पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.