क्राइम: सीमेंट दुकान में छापा, ब्रांडेड बोरे में मिलावटी सीमेंट बेचने का खुलासा, 830 बोरा मिलावटी सीमेंट बरामद

देवघर/जसीडीह:जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी पंचायत के गम्हरिया गांव स्थित आनंद वर्णवाल की सीमेंट दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस क्रम में अवैध तरीके से लोकल मेड व विभिन्न ब्रांड को मिलाकर तैयार किये गये ब्रांडेड कंपनी के बोरे में पैक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:29 AM
देवघर/जसीडीह:जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी पंचायत के गम्हरिया गांव स्थित आनंद वर्णवाल की सीमेंट दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस क्रम में अवैध तरीके से लोकल मेड व विभिन्न ब्रांड को मिलाकर तैयार किये गये ब्रांडेड कंपनी के बोरे में पैक 830 बोरा सीमेंट बरामद किया गया.
वहीं विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट का सैकड़ों खाली बोरा भी जब्त किया गया है. इस दौरान दुकान मालिक आनंद समेत कार्य में लगे तीन मजदूरों को भी गिरफ्तार कर जसीडीह पुलिस साथ में थाना ले गयी. इस संबंध में गिरफ्तार सिमेंट दुकान मालिक आनंद कुमार बर्णवाल, पेंतर सिंह, राजेंद्र राम तथा भुनेश्वर माेदी के खिलाफ कांड संख्या 85/17 के तहत जसीडीह थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले को लेकर जसीडीह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में एक दुकान में अवैध रूप से सीमेंट बनाने कारोबार चल रहा है.

उसी सूचना पर एएसआइ नागेन्द्र शर्मा व संजय सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बलों के साथ पहुंचकर उक्त सीमेंट दुकान में तलाशी आरंभ की गयी. इस क्रम में पुलिस ने दुकान से कई कंपनियों के खाली बोरे और अवैध रूप से एसीसी, लफार्ज, डालमिया, प्रीमियत गोल्ड समेत कई अन्य कंपनी के बोरे में तैयार किये लगभग 830 बोरा सीमेंट बरामद किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद सीमेंट का नमूना सीलबंद कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा.

कैसे चलता था गोरखधंधा
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने कहा है कि स्थानीय लोकल मेड सीमेंट सहित विभिन्न कई ब्रांडेड सीमेंट को मिलाकर सबसे अच्छे ब्रांडेड सीमेंट के बोरे में पैक किया जाता था. उक्त सीमेंट का बोरा पूरी तरह पैक रहता था, किंतु साइड में सीमेंट भरने के लिए जगह बना रहता था. बड़ी मुश्किल से पैकिंग के बाद भी वह पकड़ में नहीं आता. पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में यह भी कहा है कि लोकल मेड सीमेंट की मात्रा अधिक रहती थी, जबकि ब्रांडेड सीमेंट की मात्रा नाममात्र रहती थी. यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था. गुप्त सूचना मिलते ही छापेमारी कर पैक किये सीमेंट व खाली बोरा बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version