मेघरहिया गांव में पहली बार आयी बिजली

देवीपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेघरहिया गांव में आजादी के बाद आज बिजली जलाई गयी. ट्रांसफाॅर्मर का उदघाटन जिप सदस्य महेंद्र यादव ने किया. जिप सदस्य महेन्द्र यादव की पहल पर मेघरहिया के मुसलिम टोला व पुजहर टोला में बिजली जलाने का कार्य किया गया.... ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 6:54 AM

देवीपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेघरहिया गांव में आजादी के बाद आज बिजली जलाई गयी. ट्रांसफाॅर्मर का उदघाटन जिप सदस्य महेंद्र यादव ने किया. जिप सदस्य महेन्द्र यादव की पहल पर मेघरहिया के मुसलिम टोला व पुजहर टोला में बिजली जलाने का कार्य किया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार गांव में बिजली जली. बिजली जलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. जिप सदस्य ने बताया कि शीघ्र ही बिजली विहीन गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस अवसर पर कंपनी के मैनेजर जी मोहन, इंजीनियर आशीष कुमार, संबेदक केशव सिंह व दीपक सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.