दूसरे दिन महिला मरीजों का ऑपरेशन
लायंस क्लब मधुपुर इकाई द्वारा मोतियाबिंद शिविर मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लायंस क्लब मधुपुर इकाई द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बीडीओ संतोष कुमार चौधरी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया ने किया. तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन महिलाओं का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र सर्जन […]
लायंस क्लब मधुपुर इकाई द्वारा मोतियाबिंद शिविर
मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लायंस क्लब मधुपुर इकाई द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बीडीओ संतोष कुमार चौधरी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया ने किया. तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन महिलाओं का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र सर्जन डा. सलभ सिन्हा, डा पल्ली सिन्हा व डा एनसी गांधी द्वारा किया गया. शाम तक 70 महिला रोगियों का ऑपरेशन पूरा कर लिया गया था.
40 और महिला का ऑपरेशन शनिवार रात तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर के अंतिम दिन रविवार को पुरुष रोगियों की आंख का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके बाद सभी रोगियों को लायंस क्लब की ओर से दवा, चश्मा, धोती, साडी आदि वितरीत किया जायेगा. सभी रोगियों को रहने व खाने का भी इंतजाम लायंस क्लब द्वारा किया गया है. इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, उतम साह, शुभेंदु दा, उदय मारोदिया, मोती सिंह, सरफराज अहमद , बासुदेव गुटगुटिया, शौकत नाज, उतम मोहनका, मुकेश अग्रवाल, शंकर लाल वर्मा, महेंद्र घोष, सुरेश मिश्र, डा. आर के मुखर्जी आदि मौजूद थे.