आधार कार्ड फरजी, नाबालिग है मेरी बेटी

लड़की के अपहरण मामले में पिता ने कहा 10 दिन बीते, नहीं हुई कोई कार्रवाई अबतक बात भी नहीं हो पायी है बेटी से देवघर : दस दिन हो गये मेरी बेटी को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है. उसके बाद आज तक बेटी से बात नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 6:57 AM

लड़की के अपहरण मामले में पिता ने कहा

10 दिन बीते, नहीं हुई कोई कार्रवाई
अबतक बात भी नहीं हो पायी है बेटी से
देवघर : दस दिन हो गये मेरी बेटी को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है. उसके बाद आज तक बेटी से बात नहीं हो पायी है. वह कैसी है, किस हाल में है, पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. उक्त बातें अपहृत लड़की के पिता ने प्रेस से कही. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी नाबालिग है. उसके स्कूल का सर्टिफिकेट, मैट्रिक का सर्टिफिकेट, नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज हैं, जो ये दर्शाते हैं कि वह अभी नाबालिग है. बेटी की जन्मतिथि 24.01.2000 है. पिता ने कहा कि उसकी बेटी नाबालिग है और उसे डराया धमकाया जा रहा है.
वह जहां भी है उस पर दबाव डालकर वीडियो अपलोड करवाया जा रहा है. वीडियो में उसने जो आधार कार्ड का प्रमाण दिया है. वह फरजी है. हाल ही में बनाया गया है. उसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वीडियो में भी वह काफी डरी-सहमी है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसे डरा कर उस तरह का बयान दिलवाया जा रहा है.
लड़का डरा-धमका कर बेटी से करवा रहा वीडियो अपलोड
पर्याप्त साक्ष्य को भी नजरअंदाज कर रही पुलिस
पिता ने बताया कि लड़के के किसी डॉक्टर दोस्त को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. उसके मोबाइल में कई मैसेज ऐसे पाये गये जिससे पता चलता है कि वे लोग उसके संपर्क में थे. यदि कड़ाई से पूछताछ पुलिस करती तो मेरी बेटी बरामद हो सकती थी.
लड़के की ओर से अग्रिम जमानत अरजी दाखिल
लड़की के पिता ने यह भी बताया कि देवघर डीजे कोर्ट में लड़के की ओर से अग्रिम जमानत अर्जी फाइल की गयी है. शनिवार को इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. कोर्ट में भी उन्होंने लड़की के नाबालिग होने के सुबूत पेश किये हैं.

Next Article

Exit mobile version