अब नहीं होगी जसीडीह के चटर्जी मैदान की अवैध रजिस्ट्री
जियाडा ने मुहैया कराया दस्तावेज, सीओ ने सब रजिस्ट्रार को भेजा पत्र देवघर : जसीडीह के चटर्जी मैदान में 26 एकड़ जमीन की अवैध रजिस्ट्री अब नहीं होगी. चटर्जी मैदान की 26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के लिए स्पीयाडा (अब जियाडा) ने अधिग्रहण किया था. पिछले कई वर्षों से चटर्जी मैदान की […]
जियाडा ने मुहैया कराया दस्तावेज, सीओ ने सब रजिस्ट्रार को भेजा पत्र
देवघर : जसीडीह के चटर्जी मैदान में 26 एकड़ जमीन की अवैध रजिस्ट्री अब नहीं होगी. चटर्जी मैदान की 26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के लिए स्पीयाडा (अब जियाडा) ने अधिग्रहण किया था. पिछले कई वर्षों से चटर्जी मैदान की जमीन की रजिस्ट्री कराने की तैयारी चल रही है. कुछ भू-खंडों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. देवघर अंचलाधिकारी शैलेश कुमार द्वारा जियाडा के सचिव को पत्र लिखकर चटर्जी मैदान के जमीन अधिग्रहण संबंधित सभी दस्तावेज मांगे थे.
सचिव अनिलसान लकड़ा ने सीओ को दस्तावेज मुहैया करा दिया है. सीओ ने सब रजिस्ट्रार को भी पत्र लिखकर अब चटर्जी मैदान की रजिस्ट्री करने से पहले जियाडा के सचिव से संपर्क करने का अनुरोध किया है, ताकि अवैध ढंग से रजिस्ट्री न हो जाये. सचिव द्वारा सीओ को चटर्जी मैदान का जियाडा के अधिग्रहण संबंधित दस्तावेज प्राप्त होने के बाद अब उक्त जमीन की मापी की तैयारी हो रही है.
अब नहीं होगी जसीडीह…
सीओ के स्तर से अमीन द्वारा जमीन की पहले मापी कर सीमांकन किया जायेगा.
रेलवे यार्ड बनाने का चल रहा विचार
चटर्जी मैदान पर भू-माफियाओं की गिद्ध नजर पड़ते देख पिछले दिनों सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने चटर्जी मैदान की जमीन का रेलवे के प्रयोग में लाने की बात कही थी. कुछ भाग में खेल मैदान छोड़ कर रेलवे का यार्ड व यात्री विश्रामालय बनाने पर विचार हो रहा है. चटर्जी मैदान का सीमांकन होने के बाद, जियाडा इसकी घेराबंदी भी करायेगी. पूर्व में भी चटर्जी मैदान की जमीन में अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर सीओ ने कई बार कार्य रोका था.
रजिस्ट्री से पहले सब रजिस्ट्रार करेंगे जियाडा से संपर्क
कई बार चटर्जी मैदान पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया था. जियाडा के सचिव ने जमीन अधिग्रहण संबंधित दस्तावेज मुहैया कराया है. सब रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर रजिस्ट्री करने से पहले जियाडा सचिव से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.
चटर्जी मैदान की जमीन जियाडा के अधीन है. जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के लिए वर्षों पहले ही इस जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इससे संबंधित दस्तावेज सीओ को मुहैया करा दिया गया है. अब जमीन का सीमांकन कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
– अनिलसन लकड़ा, सचिव, जियाडा