जनता का दर्द नहीं जानती सरकार

देवघर : नोटबंदी व होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनवेदना सम्मेलन का आयोजन स्थानीय खोवाला मैदान में किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने की. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण के साथ की गयी. सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 9:20 AM
देवघर : नोटबंदी व होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनवेदना सम्मेलन का आयोजन स्थानीय खोवाला मैदान में किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने की. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण के साथ की गयी. सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित एआइसीसी के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचंद भगोरा ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता परेशान है.

जनता की वेदना से सरकार को मतलब नहीं रह गया है. जनता की वेदना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं देख रहे हैं. वे प्रधानमंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में जनता को देख रहे हैं. जनता इसे कभी बरदाश्त नहीं करेगी. सम्मेलन को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, बिहार के पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, जरमुंडी विधायक बादल, पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह, वरीय नेता मणिशंकर आदि ने अपने-अपने विचार रखे. मंच संचालन प्रो उदय प्रकाश ने किया. इस अवसर पर प्रदेश को-ऑर्डिनेटर सुलतान अहमद, जिला को-ऑडिनेटर चंदन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, नगर परिषद मधुपुर के पूर्व अध्यक्ष फैयाज कैशर, बेनी चौबे, विजयनाथ मिश्रा, बृजभूषण राम सहित काफी संख्या में कांग्रेस व एनएसयूआइ कार्यकर्ता मौजूद थे.

वरीय नेताओं ने कहा
राज्य सरकार संवादविहीन है: सुबोधकांत : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य सरकार संवादविहीन है. लीज व होल्डिंग टैक्स से शहरी इलाके के लोग बेचैन हैं. सभी पार्टी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार को कोई मतलब नहीं है. जनवेदना सम्मेलन जागरूकता का कदम है. आगे संघर्ष का कदम पार्टी बढ़ायेगी. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति का सूचक जीडीपी होता है वह 7.6 फीसदी था. आज वह घट कर करीब पांच फीसदी तक पहुंच गया है. राज्य सरकार की विफलता की लंबी श्रृखंला है. इसके लिए सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन किया गया है. जमीन को किसी भी सूरत में लूटने नहीं देंगे.
होल्डिंग टैक्स नगर पंचायत का अधिकार है- कृष्णानंद : पूर्व मंत्री सह वरीय नेता कृष्णानंद झा ने कहा कि आज संस्कृति खत्म होती जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश को काफी कुछ दिया. वह जनता की पीड़ा को समझती थी, लेकिन आज केंद्र की सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. होल्डिंग टैक्स पर नपं का अधिकार है. सरकार जबरन हस्तक्षेप कर रही है.
अव्यावहारिक काम कर रही है सरकार- आलमगीर : विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सरकार अव्यावहारिक काम कर रही है. होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. इसे में स्वीकार नहीं किया जायेगा. पूरे मामले पर विधानसभा में सरकार को घेरेंगे.
बजरंगी, संजय व डॉ युसुफ कांग्रेस में शामिल : कांग्रेेस के जनवेदना सम्मेलन में युवा नेता बजरंगी यादव सहित मधुपुर के संजय कुमार यादव व डॉ युसुफ कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने सबों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह पार्टी के हित में है.

Next Article

Exit mobile version